
गोरखपुर, 02 अगस्त,रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए कोरोना काल के बाद पुनः 14120/14119 देहरादून-काठगोदाम-देहरादून एक्सप्रेस ट्रेन का नियमित संचालन करने का निर्णय लिया है रेलवे ने इसके आवृत्ति में वृद्धि करते हुये सप्ताह में पाँच दिन के स्थान पर प्रतिदिन निम्नवत सिम चलाने का फैसला लिया है जिसके तहत अब
14120 देहरादून-काठगोदाम एक्सप्रेस 08 अगस्त, 2022 से तथा 14119 काठगोदाम-देहरादून एक्सप्रेस 09 अगस्त, 2022 से प्रतिदिन चलाई जायेगी।

