आयुष्मान सूचीबद्ध तीन अस्पतालों को उनकी निष्क्रियता के चलते दिया गया एक माह का नोटिस पीरियड स्वास्थ्य विभाग द्वारा नोटिस दिए जाने के बाद इन अस्पतालों में हड़कंप मचा हुआ है।
देहरादून: राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण ने आयुष्मान योजना के अंतर्गत सूचीबद्ध तीन अस्पतालों को नोटिस जारी किया है। यह कार्रवाई योजना के अनुबंध के अनुरूप अपेक्षित सक्रियता न हो पाने के कारण तथा पात्र लाभार्थियों को इन अस्पतालों द्वारा उपचार न दिए जाने को लेकर की गई है। राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण प्रबंधन की ओर से जारी नोटिस में ओ.जी.एम.सी. हास्पिटल देहरादून, जी.डी. अमृतसर आई क्लीनिक, देहरादून और जी.डी.आई. हॉस्पिटल, बाजपुर शामिल हैं।