खनन करने वालों के हौसले इतने अधिक बुलंद है कि खनन करने वालों ने नदी तल तक पहुंचने के लिए एक चोर रास्ता तक बना डाला जिस का नतीजा यह रहा कि जिला प्रशासन को बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध रास्ता को ध्वस्त किया साथ ही खनन कारोबारी को भारी जुर्माना भी लगाया।
मिली जानकारी के अनुसार तहसील डुंडा के ग्राम रनाड़ी में भागीरथी नदी तल में बिना अनुमति के अवैध पहुँच मार्ग बनाने व खनन हेतु जेसीबी मशीन उपयोग किये जाने के सम्बंध में खनन पट्टाधारक के ऊपर बड़ी कार्यवाही की गई है।
जानकारी देते हुए उप जिलाधिकारी डुंडा मीनाक्षी पटवाल ने बताया कि अवैध खनन को लेकर पट्टाधारक के ऊपर 2 लाख 80 हजार 499 रुपए का अर्थदंड लगाया गया है। तथा अवैध पहुंच मार्ग का ध्वस्तीकरण किया गया है। भागीरथी नदी का प्रवाह अविरल रूप से हो रहा है। एक अन्य छापेमारी में चिन्यालीसौड़ में एक ट्रक को सीज किया गया है। तथा 39 हजार 930 रुपये का अर्थदंड लगाया गया है।
उत्तरकाशी ब्यूरो