देहरादून -:मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी पहुंचे आपदा कंट्रोल रूम, सचिवालय
यमुनोत्री NH पर डामटा के समीप वाहन दुर्घटना की जानकारी मिलने पर आपदा कंट्रोल रूम पहुंचे सीएम
दुर्घटना और राहत व बचाव कार्यों की ले रहे जानकारी
मुख्यमंत्री ने दुर्घटना पर शोक व्यक्त करते हुए जिला प्रशासन को तेजी से राहत व बचाव कार्य करने के निर्देश दिये
मुख्यमंत्री ने घायलों के समुचित उपचार की व्यवस्था के निर्देश दिये हैं।
बताया गया है कि एसडीएम , तहसीलदार बडकोट ,sdrf/ co पुलिस, so बड़कोट/ एंबुलेंस तैनात की गई है । रेस्क्यू कार्य गतिमान है।
उत्तरकाशी – रिखाऊ खड्ड के पास हुई बस दुर्घटना , एसडीआरएफ उत्तराखंड पुलिस का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी। आज को सांय थाना बड़कोट द्वारा एसडीआरएफ टीम को सूचित किया गया कि थाना पुरोला क्षेत्र अंतर्गत डामटा से 04 km आगे रिखाऊँ खड्ड के पास एक यात्री बस खाई में गिर गयी है। जिसमे 28 से 30 लोगों की होने की संभावना है। जो की 150 मीटर गहरी खाई में गिरी हुई है।
उपरोक्त सूचना प्राप्त होने पर एसडीआरएफ टीम द्वारा तत्काल घटनास्थल पर पहुंच रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। SDRF टीम के बैक उप हेतु उजेली, मोरी,चकराता व सहस्रधारा पोस्ट से भी टीमों को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया है। एसडीआरएफ टीम द्वारा घटनास्थल पर सर्चिंग की जा रही है। यात्री वाहन संख्या UK- 4-1541 दुर्घटना हुआ है। वाहन में लगभग 28_30 लोग बताए जा रहे है।
रेस्क्यू कार्य गतिमान है।
: डामटा वाहन दुर्घटना मामला
घायलों को sdrf पुलिस के द्वारा तेजी से रेस्क्यू ऑपरेशन किया जा रहा है।चार घायलों को पीएचसी पहुंचाया गया है। जहां उनका उपचार चल रहा है।
डामटा वाहन दुर्घटना में 16 लोगो की मृत्यु होनी बताई जा रही है।