उत्तर प्रदेश

बिग ब्रेकिंग-@_जब गहरी नींद में सो रहे थे लोग,तो SDRF दे रही थी जीवन दान,फिर देवदूत बनकर उभरी SDRF ।।

देहरादूनरात में जब सब सो रहे थे तब एसडीआरएफ नदी में फंसे लोगों को बचाने के लिए रेस्क्यू अभियान चला रही थी देर रात बीन नदी में फंसे तीन व्यक्तियों को SDRF ने सकुशल रेस्क्यू किया मॉनसूनी वर्षा के कारण ऋषिकेश और चीला के बीच होकर बहने वाली बीन नदी उफान पर थी इस बात से अनजान कार सवार तीन लोग बीच नदी में फंस गए यह सभी लोग हरिद्वार से ऋषिकेश आ रहे थे
नदी में उफान आया हुआ था मगर कार सवार व्यक्तियों को इस बात की जानकारी नहीं थी। इन्होंने रात अंधेरे में ही कार को नदी के रास्ते पर ले जाने की कोशिश कर बड़ी आफत उन्होंने खुद बुला ली जिसका नतीजा यह रहा कि उन्हें मजबूरन खुदा कंट्रोल रूम पर गुहार लगाई जिसके बाद 1:00 बजे कंट्रोल रूम से मिले मैसेज के बाद देवदूत बनकर मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने
रात के अंधेरे में अत्यंत विषम परिस्थितियों में तीनों व्यक्तियों को रेस्क्यू करने के उपरांत रस्सों के सहारे कार को किसी तरह से बाहर निकाला। जिनकी पहचान मनीष जखमोला (31 वर्ष) पुत्र भगवती प्रसाद, ऋषिकेश,विकास उनियाल (36 वर्ष) पुत्र प्रकाश उनियाल निवासी नोएडा उत्तर प्रदेश,सूरज सिंह ( 28 वर्ष) पुत्र भानु प्रताप सिंह नोएडा उत्तर प्रदेश के रूप में हुई एसडीआरएफ द्वारा त्वरित की गई कार्रवाई से इन तीनों लोगों को दूसरा जीवनदान मिला।

Ad
To Top