उत्तर प्रदेश

बिग ब्रेकिंग-@_सोशल मीडिया की खबर का मुख्यमंत्री धामी ने लिया संज्ञान,ब्रेन हेमरेज से जूझ रहे मरीज के उपचार के लिए सीआरएस मद से दिया एक लाख। ।

हल्द्वानी -:
सोशल मीडिया की मुहिम रंग लाई और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गंभीर बीमारी से जूझ रहे ब्रेन हेमरेज के मरीज के उपचार के लिए एक लाख की स्वीकृति सीआरएस मद से दी है
गौरतलब है कि गोपाल शर्मा स्व. राम प्रकाश शर्मा, हाल निवासी धान मिल रोड नई आईटीआई के पास आनन्द एकेडमी के सामने मुखानी तहसील हल्द्वानी को 01 जून को ब्रेन हैमरेज होने के कारण उपचार हेतु वह वर्तमान में गम्भीर परिस्थितियों में आईसीयू वार्ड सफदरगंज अस्पताल नई दिल्ली में भर्ती है। गोपाल शर्मा के परिवार में उनकी पत्नी सुनीता शर्मा एवं दो नाबालिक बेटियां आदिति उम्र 08 वर्ष, प्रज्ञा उम्र 07 वर्ष है। इस सम्बन्ध में सोशल मीडिया पर वायरल खबर’’ पिता के इलाज के लिए बेटियां लगा रही मदद की गुहार, बच्चियों की सुध लेने वाला कोई नही’’ का संज्ञान लेते हुये मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पीड़ित के उपचार एवं सहायता हेतु लाख की नकद धनराशि सीएसआर मद से प्रदान की गई।

Ad
To Top