उत्तराखण्ड

बिग ब्रेकिंग-@_राज्य में स्वच्छ विद्यालय स्वच्छता पुरस्कार से यह विद्यालय हुए पुरस्कृत।।

देहरादून-:उत्तराखंड में स्वच्छ विद्यालय स्वच्छता पुरस्कार में राज्य के बीस स्कूल ओवराल कैटेगरी जहां चयन किया गया है वहीं राज्य 26 स्कूलों का भी चयन किया गया है जबकि 6 विद्यालयों का चयन सब कैटेगरी में किया गया है राज्य स्तर पर बेहतर प्रदर्शन करने वाले सभी 26 स्कूलों को इसी महीने के अंदर सम्मानित किया जाएगा महानिदेशक शिक्षा बंशीधर तिवारी ने बताया कि अपने स्तर पर चुने गए स्कूलों में 8 को राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए भेजा जा रहा है।
श्री तिवारी कहते हैं कि राज्य स्तरीय सब कैटेगरी में अल्मोड़ा से पीएस बासौट भिकियासैंण, नैनीताल से केंद्रीय विद्यालय हल्द्वानी, पौड़ी से जवाहर नवोदय विद्यालय जयहरी खाल, देहरादून से केवी ओएनजीसी रायपुर और केबी अपर कैंप सहसपुर, हरिद्वार से स्काईवाड सीनियर सेकेंडरी स्कूल कृष्ण नगर रुड़की चुने गए हैं।
गढ़वाल मंडल में ज्योति स्पेशल स्कूल डोईवाला,केवी ओएनजीसी रायपुर, जीजेएच स्कूल सुद्दोवाला, मां सहसपुर केवी ओएफडी रायपुर दून इंटरनेशनल स्कूल पौधा सहसपुर, हरिद्वार यूपीएस रूहाल्की दयालपुर भगवानपुर,दिल्ली पब्लिक स्कूल रानीपुर बहादराबाद, चमोली PS बुरसौल धराली, केवी जोशीमठ, पौड़ी जीजीएचएस डूंगरी नैनीडांडा, तथा टिहरी से पी एस दूंगीधार चंबा स्कूलों को चयनित किया गया है।
वही कुमाऊं मंडल में उधम सिंह नगर के दिल्ली पब्लिक स्कूल रूद्रपुर ,पी आरबी एच एस अकैडमी काशीपुर, आर ए एन पब्लिक स्कूल रूद्रपुर, पीएस महाराजपुर रुद्रपुर पिथौरागढ़ से जनरल बीसी जोशी आर्मी स्कूल बिन,जीपीएस सालकोट, नैनीताल के जेएमडी इंटरनेशनल स्कूल हल्द्वानी केवी हल्द्वानी अल्मोड़ा के यूपीएस ,छित्तर चौपटिया को चुना गया है इसके अलावा स्वच्छता के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए केंद्र सरकार ने 2016 -17 से स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार शुरू किया था राज्य स्तर पर स्वच्छता विद्यालय पुरस्कार 20 21 22 के लिए ओवर ऑल कैटेगरी में 100 और सब कैटिगरी में 73 स्कूलों का चयन किया गया था जिसमें स्कूलों की रैंकिंग के आधार पर अंतिम 26 स्कूलों को चुना गया है।

Ad
To Top