उत्तर प्रदेश
बिग ब्रेकिंग[email protected]_यहां दिल्ली के एक पर्यटक का शव हुआ आज बरामद,दूसरे की भी खोजबीन जारी SDRF ने किया शव को रिकवर ।।
ऋषिकेश पशुलोक बैराज से एसडीआरएफ उत्तराखंड पुलिस ने किया एक शव बरामद
उत्तराखंड में नदी नालों में हो रहे हादसे और नदियों में डूबने के बाद बैराजो में पहुंचकर शवों का मिलना अभी भी जारी है दो बार को पशुलोक बैराज में अब मिलने से सनसनी फैल गई घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची एसडीआरएफ ने कड़ी मशक्कत के बाद शव को रिकवर किया और पुलिस को सौंप दिया।।
एसडीआरएफ टीम को बुधवार सूचना मिली की पशुलोक बैराज में एक शव दिखाई दे रहा है।

सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की डीप डाइविंग टीम नें उक्त शव को पशुलोक बैराज से बरामद कर मुख्य मार्ग तक पहुंचाकर बॉडी बैग के माध्यम से जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।
उक्त शव की पहचान कार्तिक पुत्र मोहनलाल उम्र 20 वर्ष निवासी सेक्टर 11 रोहिणी नई दिल्ली-85 के रूप में हुई हैं जो दिनांक 24 मई 2022 को शिवपुरी में नहाते समय डूब गया था। शेष एक व्यक्ति अभी भी लापता है।
