उत्तर प्रदेश

बिग ब्रेकिंग-@_भारी बरसात की चेतावनी के बाद यह जनपद आया अलर्ट मोड पर, पुलिस प्रशासन ने जनता से की यह अपील ।।

भारत मौसम विज्ञान विभाग द्वारा दिनांक 29 जून को चम्पावत के कुछ स्थानों पर वर्षा/ ओलावृष्टि/ आकाशिय बिजली/तीव्र बौछार का पुर्वानुमार जारी किया है । जिसको लेकर के जनपद पुलिस ने तैयारियां तेज कर दो
जनपद चम्पावत पुलिस* उक्त पूर्वानुमान के क्रम में सभी सम्मानित जनता से अपील करती है कि-

01- वर्तमान समय में टनकपुर से घाट तक राष्ट्रीय राजमार्ग में7 ऑलवेदर रोड निर्माण कार्य जारी है । जिससे वर्षा होने के कारण रोड में जगह-जगह मलवा, पत्थर इत्यादि से रोड बाधित एवं दुर्घटना होने की सम्भावना बनी रहती है*। इस *दौरान जरूरी होने पर ही इस मार्ग से यात्रा करे,* यात्रा के दौरान अपने साथ पीने का पानी, हल्का भोजन साथ रखे ।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (हल्द्वानी) काठगोदाम, लालकुआं, हल्द्वानी रामनगर रेलवे स्टेशन में मिल रही है यह सुविधा।।

02- खतरे वाले/जीर्ण-क्षीर्ण भवनों में न रहे ।

03-अचानक वर्षा से नदियो,7 नालों एवं रोखड़ों मे पानी का जल स्तर बढ़ जाने से खतरा बढ़ जाता है इसलिए नदी/नालो के किनारे जाने से बचें

यह भी पढ़ें 👉  (बड़ी खबर)हल्द्वानी नगर निगम मेयर पद. लालसिंह पवार ने ठोकी कांग्रेस से दावेदारी।।

04- आकाशिय बिजली के दौरान इलैक्ट्रानिक उपकरण (मोबाईल, टीवी, फ्रीज इत्यादि) बन्द रखे एवं बाहर न निकले।

आपदा के दौरान यदि कोई अप्रिय घटना घटित होती है तो तत्काल आपदा कन्ट्रोल रूम के दूरभाष 05965-230819, 230703 (1077) या पुलिस सहायता नम्बर 100, 05965-230607,9411112984 पर तत्काल सूचना दे जिससे तत्काल घटना स्थल पर पहुचकर राहत एवं बचाव कार्य किया जा सके ।

यह भी पढ़ें 👉  (बड़ी खबर)केंद्र सरकार ने आपदा प्रबंधन में जारी किए 1480 करोड़ !! सीएम धामी ने प्रधानमंत्री का जताया आभार।।

चंपावत न्यूज़

Ad
To Top