उत्तर प्रदेश

बिग ब्रेकिंग-@_उत्तराखंड के सबसे खूबसूरत रेलवे स्टेशन से चलने वाली दो एक्सप्रेस ट्रेनों को मिला आई एस ओ 9001 प्रमाण पत्र,DRM ने जताई खुशी ।।

बरेली -: यह उत्तराखंड के गौरव की बात होगी कि यहां पूर्वोत्तर रेलवे के सबसे खूबसूरत काठगोदाम रेलवे स्टेशन से चलने वाली दो महत्वपूर्ण एक्सप्रेस ट्रेनों को यात्रीयों की सुविधा हेतु गाड़ियों के रख-रखाव, अनुरक्षण, साफ-सफाई, सुरक्षा, संरक्षित परिचालन, पर्यावरण एवं यात्री सुविधा के क्षेत्र में उन्नत तकनीकी का निरन्तर प्रयोग करते हुए विभिन्न मानक संस्थाओं द्वारा 15013/15014 जैसलमेर-काठगोदाम-जैसलमेर रानीखेत एक्सप्रेस तथा 15035/15036 दिल्ली-काठगोदाम- दिल्ली उत्तरांचल सम्पर्क क्रांति एक्सप्रेस को मानक के अनुरूप रख-रखाव एवं अनुरक्षण गुणवत्ता प्रबंधन प्रणाली के लिए नवीनीकृत आई.एस.ओ. 9001: 2015 प्रमाण-पत्र प्राप्त हुआ है।

यह भी पढ़ें 👉  अभी-अभी(उत्तराखंड) बस खाई में गिरी.राहत बचाव कार्य जारी. 15 लोगों को निकाला गया, रेस्क्यू टीम मौके पर।।

उक्त पर मंडल रेल प्रबन्धक आशुतोष पंत ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बताया कि इज्जतनगर मण्डल के यान्त्रिक विभाग द्वारा यात्रा के दौरान यात्रियों को बेहतर एवं मानक यात्री सुविधाऐं प्रदान किए जाने पर सम्पर्क क्रांति एक्सप्रेस एवं रानीखेत एक्सप्रेस गाड़ियों को नवीनीकृत आई.एस.ओ. 9001: 2015 सर्टिफिकेट प्राप्त हुआ हैै तथा इस सर्टिफिकेट को सम्पर्क क्रांति एक्सप्रेस एवं रानीखेत एक्सप्रेस गाड़ियों के समस्त सवारी यानों में लगवाया जाएगा। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि हमें मंडल की सभी गाड़ियों की बेहतर साफ-सफाई एवं अन्य यात्री सुविधाओं की ओर ज्यादा ध्यान देने की आवश्यकता है।

To Top