उत्तर प्रदेश

बिग ब्रेकिंग-@_मानव वन्यजीव संघर्ष,फिर गई एक महिला की और जान, ग्रामीणों में रोष,शव रखकर किया प्रदर्शन ।।

हल्द्वानी -: फतेहपुर गांव में बाघ ने एक महिला को अपना निवाला बना लिया घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है वहीं गुस्साए ग्रामीणों ने वहां पर शव रखकर के विरोध जताकर वन विभाग से बाघ को पिंजरे में कैद करने की मांग की इस बीच गुस्साए लोगों ने शव सङक पर रखकर जाम लगा दिया है। लोग प्रभागीय वनाधिकारी को मौके पर भेजने की मांग कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून) अनुसूचित जनजाति सीट विकास नगर को लेकर क्या मुन्ना सिंह चौहान जाएंगे हाई कोर्ट।।


मिली जानकारी के मुताबिक फतेहपुर गांव के ही पास रहने वाले खीमानंद की 65 वर्षीय पत्नी घास लेने के लिए जंगल की ओर जा रही थी। तभी फतेहपुर फोरेस्ट गेस्ट हाउस के पास गुलदार ने हमला कर महिला नंदी भट्ट को मार डाला। सूचना मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। उन्होंने शव को लेकर प्रदर्शन शुरू कर दिया
नाराज लोगों ने वन विभाग पर लापरवाही करने का आरोप लगाया है। पूर्व जिला पंचायत सदस्य नीरज तिवारी ने बताया कि गांव के लोग प्रभागीय वनाधिकारी को मौके पर, बुलाने की मांग कर रहे हैं। कहा कि विभाग की ओर से रेंज अधिकारी पहुंचे हैं। उन्हें जनता की भावनाओं से अवगत करा दिया गया है।

Ad
To Top