उत्तर प्रदेश

बिग ब्रेकिंग-@_यहां नदी में नहाने गए चार युवक नदी में डूबे तीन की लाश मिली, गांव में कोहराम,बिंदुखत्ता क्षेत्र का भी बताया जाता है एक युवक ।

बागेश्वर-: यहां कपकोट क्षेत्र में गोगीना गांव मे बर्थी नदी में नहाने गए चार बच्चों डूब गए इस घटना से वहां पर दुख की लहर छा गई है बताया जाता है कि तीन बच्चों के शव नदी से निकाल लिए गए हैं जबकि चौथे बच्चे की तलाश अभी भी जारी है।
मृतक बच्चों की पहचान अभिषेक सिंह 16 वर्ष. अजय सिंह 17 वर्ष और सुरेश सिंह 13 वर्ष के रूप में हुई है जबकि 16 साल का एक और युवक विक्रम सिंह की खोजबीन जारी है.अभिषेक के पिता त्रिलोक सिंह रौतेला स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप एसओजी हल्द्वानी में तैनात हैं. जबकि हल्द्वानी के अजय के पिता नारायण सिंह रौतेला आर्मी कोटा में तैनात बताए जाते हैं अभिषेक सिंह अजय सिंह आपस में कजन ब्रदर हैं तथा हल्द्वानी और बिंदुखत्ता के बताए जाते हैं जो गर्मी में अपने घर गए हुए थे ।
घटना की सूचना मिलने के बाद कपकोट पुलिस टीम एवं एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंची एवं जो युवक की खोजबीन में जुटी हुई है जिला आपदा प्रबंधन रिशिपाल के अनुसार सोमवार को क्षेत्र के 4 बच्चे गांव के बर्थी नदी में नहाने के लिए गए हुए थे जहां चारों बच्चे नदी के तेज बहाव में डूब गए सूचना मिलते ही लोगों ने तुरंत बच्चों की तलाश शुरू की ग्रामीणों ने नदी से तीन बच्चों के शव निकाल लिए हैं वहीं चौथे बच्चे की तलाश में क्षेत्र के लोग जुटे हुए हैं ‌।

Ad
To Top