रामनगर -: वन विभाग एवं राजस्व विभाग की संयुक्त कार्रवाई में भारी मात्रा में उप खनिज का भंडारण पाया गया जिसको मौके पर सीज कर भूखंड स्वामी पर बड़ी कार्रवाई की गई।
प्रभागीय वनाधिकारी तराई पश्चिमी वन प्रभाग रामनगर कुन्दन कुमार के दिशा निर्देश में उप प्रभागीय वन अधिकारी रामनगर शिशुपाल सिंह रावत के नेतृत्व में वन विभाग की टीम द्वारा ग्राम खुशालपुर बुक्सा छोई में उप खनिज के भंडारण में छापेमारी की गई। मौके पर भूस्वामी मोरध्वज सिंह लटवाल उर्फ पर्वत लटवाल पुत्र खडक सिंह लटवाल से उप खनिज भंडारण के जब वैध प्रपत्र मागे गये तो भूस्वामी कोई प्रपत्र नहीं दिखा पाये। इस पर बने विभाग में कार्रवाई करते हुए मौके पर 808.07 धनमीटर उपखनिज के अवैध स्टॉक को सीज कर ब्रहमदेव झा एवम् वन कर्मियों की उपस्थिति में भूस्वामी की सूपुर्दगी में दिया गया। टीम में राजस्व विभाग की तरफ से तहसीलदार रामनगर,नायब तहसीलदार रामनगर,राजस्व निरीक्षक, तथा वन विभाग के वन क्षेत्राधिकारी रामनगर देवेन्द्र सिंह रजवार, वन क्षेत्राधिकारी सुरक्षाबल पूरन सिंह खनायत, हरीशंकर रावत उपवन क्षेत्राधिकारी आदि वन कर्मचारी मौजूद थे। वन विभाग की इस कार्रवाई से अवैध स्टाक धारियोयों में हड़कंप मचा हुआ है वन विभाग की टीम ने कहा कि अवैध वन संपदा के दोहन एवं स्टॉक पर आगे भी कार्रवाई जारी रहेंगी।