उत्तर प्रदेश

बिग ब्रेकिंग-@_यहां नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान की गाड़ी पर गिरा बोल्डर, हुई मौत,शपथ ग्रहण के लिए जा रहे थे ग्राम प्रधान ।।

देहरादून
उत्तरकाशी,टिहरी, चमोली, और रुद्रप्रयाग में इस समय बारिश कहर बनकर बरस रही है भारी बरसात के चलते अनेक मार्ग बह गए हैं
इस बीच बड़ी टिहरी से बडी खबर सामने आ रही है यहां पहाड़ी से पत्थर गिरने से कार में नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान की मौत होने की खबर है बताया जाता है कि नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान शपथ ग्रहण को चलते मुख्यालय जा रहा था इससे पहले या दर्दनाक हादसा हुआ बताया जाता है कि जनपद के जौनपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत टटोल के नवनिर्वाचित प्रधान प्रताप सिंह की गाड़ी पर पहाड़ से गिरे पत्थर लगने के कारण उनकी मौत हो गई जब तक कोई कुछ समझता और निकालता तब तक उन्होंने दम तोड़ दिया घटना की जानकारी जुटाई जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून) मुख्यमंत्री ने उत्तराखंड शिल्प रत्न पुरस्कार से हल्दुचौड़. हल्द्वानी.नैनीताल सहित 11 स्थानो के शिल्पियों को किया सम्मानित ।।

उत्तरकाशी में सड़क बही देखें वीडियो
जबकि यमुनोत्री से केदारनाथ धाम तक रास्ते में आवाजाही अनेक जगह पर ठप पड़ी है उत्तरकाशी जिले के मोरी में भारी बारिश के कारण मलवा घरों में घुस गया है नौगांवा के पास एक्टिवा वह जाने की सूचना है इसके अलावा यमुना नदी पर झील बनने से बड़ी तबाही की संभावना जताई जा रही है मोरी और आसपास क्षेत्र में भारी नुकसान हुआ है भारी वर्षा के कारण पैदल रास्ते क्षतिग्रस्त हो गए हैं यमुनोत्री हाईवे हाईवे पर जानकी पट्टी से 5 मिनट पहले सड़क कटिंग के मलबे से यमुना नदी का प्रभाव रुका हुआ जाता है इसमें झील बन रही है जो बड़ा खतरा साबित हो सकती है

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून)सीएम धामी का जन्मदिन.देश भर से बधाईयों का तांता।।

टिहरी जौनपुर ब्लाक के अगलाड़-थत्यूड़ मोटर मार्ग पर करखेत के समीप एक आल्टो कार के ऊपर पहाड़ी से पत्थर गिर गया। हादसे में एक व्यक्ति की दबने से मृत्यु हो गयी। मृतक टटोर गांव के प्रधान प्रताप धीमान थे। वह उप चुनाव में जीतने के बाद शपथ लेने आज ब्लाक मुख्यालय थत्‍यूड़ जा रहे थे। हादसे में कार चालक अर्जुन सिंह भी घायल हुआ है। अन्य दो महिलाएं सुरक्षित हैं।

Ad
To Top