उत्तर प्रदेश

बिग ब्रेकिंग-@_उत्तरकाशी से आया दिल दहला देने वाला खौफनाक वीडियो, 20 सेकंड में भरभरा कर गिरा पहाड़ी का हिस्सा, देखें वीडियो।

उत्तरकाशी-: जनपद से दिल दहला देने वाली एक खौफनाक वीडियो सामने आ रही है यहां गंगोत्री धरासू मार्ग पर कि.मी. 59.1 पर स्लाइड के कारण (हेलगुगड के पास) निर्माण एजेंसियों द्वारा कार्य के दौरान भारी पत्थर और भूस्खलन के चलते कर्मचारियों को अपनी जान बचाकर भागना पड़ा यह घटना इतनी भयावह थी कि

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (उत्तराखंड) यहां उप निरीक्षकों के हुए स्थानांतरण।

आप वीडियो में साफ देख सकते हैं जहां कार्य कर रहे दो कर्मचारी एवं जेसीबी मशीन चालक राज मार्ग पर आए मलबे को मशीन के माध्यम से हटा रहे थे इस दौरान अचानक भारी से भारी भूस्खलन हो गया और देखते ही देखते इन लोगों को अपनी जान बचाकर किसी तरीके से भागना पड़ा यदि जरा सी भी लापरवाही हो जाती तो बहुत बड़ा हादसा हो सकता है कार्य कर रहे कर्मचारियों का कहना है कि. पत्थर थमने के बाद काम शुरू जाएगा।

Ad
To Top