उत्तर प्रदेश

बिग ब्रेकिंग-@_ थाईलैंड जाने वाले भारतीयों की बल्ले बल्ले यह है पैकेज।।

आईआरसीटीसी लाया है किफायती किराये में लखनऊ से थाईलैण्ड के लिये हवाई टूर पैकेज

आईआरसीटीसी, लखनऊ, लाया है थाईलैण्ड हवाई टूर पैकेज दिनांक 25.08.2023 से 30.08.2023 तक। बैंकॉक और पटाया की प्राकृतिक सौन्दर्यता एवं पैकेज की किफायती दर सैलानियों को थाईलैण्ड जाने के लिये लुभायेगी।
इस पैकेज में पटाया में नांग नूच, ट्रापिकल गार्डन, अलकजार शो एंव कोरल आईलैण्ड, बैंकाॅंक में जेम्स गैलरी, बैंकाॅंक का हाफडे सिटी टूर, चाओप्राया क्रूज, सफारी वल्र्ड, मरीन पार्क तथा सी लाइफ बैंकाॅंक ओशिन वल्र्ड आदि का भ्रमण आईआरसीटीसी द्वारा कराया जायेगा।
इस टूर पैकेज के यात्रियों के लिये लखनऊ से सीधी फ्लाइट द्वारा बैकाॅक (थाइलैण्ड) एवं वापसी की यात्रा बैकाॅक (थाइलैण्ड) सीधी फ्लाइट से लखनऊ के लिये की गई है। इस हवाई यात्रा पैकेज में जाने/आने की हवाई यात्रा, चार सितारा होटलों में ठहरने की व्यवस्था एवं खाने हेतु भारतीय खाने की व्यवस्था (ब्रेकफास्ट, लन्च एवं डिनर) आईआरसीटीसी द्वारा की जायेगी।

यह भी पढ़ें 👉  (बड़ी खबर) गौचर-देहरादून के लिए हेली सेवा शुरू. सीएम धामी ने किया शुभारंभ।।

दो/तीन व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य रू0- 57900/- प्रति व्यक्ति है।
एक व्यक्ति के ठहरने पर पैकेज का मूल्य रू0- 67500/- प्रति व्यक्ति है।
प्रति बच्चे का पैकेज मूल्य रू0- 52900/- (बेड सहित) एवं मूल्य रू0- 48700/- (बिना बेड के) प्रति व्यक्ति है।

यह भी पढ़ें 👉  (देहरादून) CM धामी की बड़ी घोषणा. प्रवासी उतराखंड परिषद का किया जाएगा गठन. प्रवासी उत्तराखंडी सम्मेलन में की घोषणा ।।

उक्त यात्रा की बुकिंग हेतु पर्यटन भवन, गोमती नगर, लखनऊ एवं कानपुर स्थित आईआरसीटीसी कार्यालय एवं आईआरसीटीसी की बेवसाइट www.irctctourism.com से आनलाइन बुकिंग भी कराई जा सकती हैे।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून) स्ट्रीट लाइट हो खराब तो क्यू आर कोड का करें प्रयोग.CM धामी ने किया शुभारंभ ।।

अधिक जानकारी एवं बुकिंग के लिये नीचे दिये गये मोबाइल नम्बरों पर सम्पर्क कर सकते है:

लखनऊ- 8287930922/8287930902
कानपुर-8287930930

Ad
To Top