अल्मोड़ा

बिग ब्रेकिंग-@_ प्री मानसून” नदी नाले उफान पर,मनेरी डैम के पास टापू में फंसे कई लोग SDRF का रेस्क्यू अभियान जारी.तीन लोगों का किया सकुशल रेस्क्यू,अभियान अभी भी जारी,देखें वीडियो।।

उत्तरकाशी- मनेरी डैम के पास टापू पर फंसे लोग, एसडीआरएफ उत्तराखंड पुलिस ने किया रेस्क्यू। देर रात तक चला रहे स्कूल अभियान

गुरुवार देर रात एसडीआरएफ टीम को सूचना मिली कि मनेरी डैम के पास एक टापू पर कुछ लोग फंस गए है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (देहरादून) नगर निकाय चुनाव,अब भाजपा ने पर्यवेक्षक किए नियुक्त ।।

सूचना प्राप्त होने पर एसडीआरएफ पोस्ट उजेली से मुख्य आरक्षी महिपाल सिंह के नेतृत्व में रेस्क्यू टीम तत्काल रवाना हुई।

एसडीआरएफ टीम को घटनास्थल पर पहुंचने के उपरांत पता चला कि टापू पर फंसे लोग दैनिक मज़दूरी करते है व मनेरी डैम के पास ही निवास करते है। नदी का जलस्तर बढ़ जाने के कारण वैकल्पिक मार्ग बह गया, जिससे वह टापू के दूसरी ओर फंस गए।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून) अनुसूचित जनजाति सीट विकास नगर को लेकर क्या मुन्ना सिंह चौहान जाएंगे हाई कोर्ट।।

एसडीआरएफ टीम द्वारा रात्रि के घनघोर अंधेरे में अत्यंत विषम परिस्थितियों में रोप की सहायता से रिवर क्रॉसिंग पुल बनाकर अब तक 03 लोगों को टापू से रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर लाया गया व शेष बचे लोगों को भी एक-एक कर टापू से रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर लाने हेतु रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

Ad
To Top