उत्तर प्रदेश

बिग ब्रेकिंग-@_ माता वैष्णो देवी दर्शन को ट्रेन का कन्फर्म टिकट.यह है पैकेज. हर गुरुवार को मिलेगी ट्रेन.थ्री स्टार होटल सुविधा भी. यहां करें संपर्क ।।

माता वैष्णो देवी के दर्शन करने वाले भक्तों के लिए बड़ी खबर है अब आईआरसीटीसी एक यात्रा पैकेज लेकर आ रही है माता वैष्णो देवी रेल यात्रा पैकेज कन्फर्म ट्रेन टिकट के साथ अब आपको उपलब्ध होगा आईआरसीटीसी के अनुसार
माता वैष्णो देवी दर्शन हेतु श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए आईआरसीटीसी प्रत्येक गुरुवार को तृतीय वातानुकूलित श्रेणी में आरक्षित बर्थ के साथ माता वैष्णो देवी रेल यात्रा पैकेज संचालित कर रहा है, जोकि 04 रात्रि एवं 05 दिनों का है । इस पैकेज में श्रद्धालुओं को तृतीय वातानुकूलित श्रेणी मे स्थायी रेल आरक्षण के साथ यात्रा के दौरान 3 स्टार होटल (कटरा) में दो दिनों की ठहरने की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी ।
इस पैकेज में तृतीय वातानुकूलित श्रेणी की ट्रेन यात्रा का टिकट एवं जम्मू से कटरा (होटल) आने जाने हेतु ऐसी वाहन की सुविधा, होटल में दो रात्रि रुकने के साथ सुबह का नाश्ता एवं रात्रि का भोजन भी शामिल है ।
एक व्यक्ति के ठहरने पर पैकेज का मूल्य रु 15320/- दो व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर प्रति व्यक्ति पैकेज का मूल्य रु 9810/- तीन व्यक्तियों की एक साथ रहने पर प्रत्येक व्यक्ति पैकेज मूल्य रु 8650/- तथा प्रति बच्चा बेड सहित रु 7650/- एवं बिना बेड के रु 7400/- है ।
इस पैकेज में बैठने उतरने की सुविधा वाराणसी, जौनपुर सिटी, सुल्तानपुर, लखनऊ, बरेली एवं शाहजहांपुर से उपलब्घ है।

यह भी पढ़ें 👉  (देहरादून)आपदा प्रबंधन विश्व स्तरीय सम्मेलन[चार दिन चला मंथन] राज्यपाल ने कहा विश्व में पहुंचेगा निष्कर्ष रूपी अमृत ।।

इस पैकेज की बुकिंग पहले आओ पहले पाओ के आधार पर की गयी है। इसमे LTC सुविघा भी उपलब्घ है ।

उक्त यात्रा की बुकिंग हेतु पर्यटन भवन, गोमती नगर, लखनऊ स्थित आईआरसीटीसी कार्यालय एवं आईआरसीटीसी की बेवसाइट www.irctctourism.com से आनलाइन बुकिंग भी कराई जा सकती हैे।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(हल्द्वानी)[कुमाऊं आयुक्त का जनता दरबार] छोटी-छोटी शिकायतों पर खुल रही है बड़ो बड़ों की पोल.अब आयुक्त ने दिलवाया महिला को बकाया वेतन।।

अधिक जानकारी एवं बुकिंग के लिये नीचे दिये गये मोबाइल नम्बरों पर सम्पर्क कर सकते है:

लखनऊ- 8287930908/8287930902
वाराणसी/ जौनपुर/ सुल्तानपुर -8595924274/8287930937
बरेली/शाहजहांपुर – 8287930665/8650930962

Ad
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top