उत्तर प्रदेश

बिग ब्रेकिंग-@_ इस कारण हो रही है अमेरिका में भी उत्तराखंड पुलिस की प्रशंसा,अमेरिकी एंबेसी ने ने डीजीपी अशोक कुमार को पत्र लिखकर की सराहना ।।

देहरादून
अब उत्तराखंड पुलिस की संयुक्त राज्य अमेरिका में भी जमकर तारीफ हो रही है इस प्रशंसा को लेकर संयुक्त राज्य अमेरिका के राजदूत ने उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार वह पत्र लिखा है जिसमें 23 अगस्त 2022 को अमेरिकी पर्यटक श्री कुंनापैरेडी रजीव रॉव के उत्तरकाशी के डोडीताल ट्रैकमार्ग पर लापता हो जाने के पश्चात पुलिस एवं एसडीआरएफ द्वारा तलाश किये जाने व जिला प्रशासन से मिली मदद से प्रसन्न होकर तो कर राज्य सरकार की भी तारीफ की है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून) अभी-अभी इस जनपद में लगे भूकंप के झटके ।।

Embassy of the united states of America (New Delhi) ने DGP पुलिस, उत्तराखंड को पत्र लिखकर,श्री अभिषेक रुहेला जिलाधिकारी उत्तरकाशी, श्री अर्पण रघुवंशी पुलिस अधीक्षक,श्री देवेंद्र सिंह पटवाल आपदा प्रबंधन अधिकारी एवं इस्पेक्टर एसडीआरएफ जगदंबा प्रसाद व टीम की प्रसंशा कर आभार व्यक्त करते हुए विषम परिस्थितियों में एक बड़ा अभियान चलाकर अमरीकी पर्यटक तलाशा जिसके लिए वह बधाई के पात्र हैं। इसके अलावा डिजास्टर मैनेजमेंट की टीम की भी जमकर प्रशंसा की गई

Ad Ad
To Top