उत्तर प्रदेश

बिग ब्रेकिंग-@_ यहां गिर गया छोटा हाथी खाई में, मची चीख-पुकार ,एक की मौत, 4 लोग घायल, अस्पताल में भर्ती ।।

उत्तराखंड में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे है ताजा मामले में आज देर 8:30 पर गोरशाली- जखोल मोटर मार्ग पर एक टेम्पो वाहन छोटा हाथी 30 मीटर गहरी खाई में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया घटना में एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत उक्त वाहन में ड्राइवर सहित 5 लोग सवार थे जिसमे तीन बच्चे जो सामान्य घायल, तथा एक गंभीर घायल हुआ है ।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची एसडीआरएफ और पुलिस ने सभी घायलों को खाई से बाहर निकाला और 108 के माध्यम से सीएचसी भटवाड़ी में भर्ती कराया मृतक की पहचान सुजल पुत्र सोहन, उम्र 14 वर्ष, ग्राम गोरशाली का बताया जाता है जबकि इस घटना में अमन पुत्र किशन, उम्र 17 वर्ष, ग्राम गोरशाली, भटवाड़ी,लक्की पुत्र किशोरी, उम्र 07 वर्ष, ग्राम गोरशाली, भटवाड़ी,अरमान पुत्र सोहन, उम्र 13 वर्ष, ग्राम उपरोक्त, धर्मेन्द्र पुत्र नागूलाल, उम्र 30 वर्ष, ग्राम उपरोक्त। के रूप में हुई। घटना में मृत वाहन चालक को पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर उसे शव विच्छेदन गृह भेज दिया। उत्तरकाशी न्यूज़

Ad
To Top