उत्तराखण्ड

big breaking–: रेलवे की आज की सबसे बड़ी खबर, हल्द्वानी निवासी आशुतोष पंत बने मंडल रेल प्रबंधक इज्जत नगर, जोधपुर में थे DRM कल संभालेंगे इज्जत नगर मंडल का प्रभार ।

जोधपुर रेल मण्डल में पूरे 1 साल मंडल रेल प्रबंधक पद पर रहने के बाद कल बुधवार को आशुतोष पंत इज्जत नगर मंडल रेल प्रबंधक का पद संभालेंगे श्री पंत इस मंडल में सेवा दे रहे दिनेश कुमार सिंह की जगह लेंगे जोधपुर में श्री पंत ने मण्डल में रेल दोहरीकरण के कार्यों को सफलतापूर्वक अंजाम दिया इससे पूर्व उन्होंन फिरोजपुर एडीआरएम, गोरखपुर में सतर्कता विजिलेंस विभाग, पूर्वोत्तर रेलवे सहित रेलवे के विभिन्न विभागों में काम कर चुके है। तथा जोधपुर में आने से पूर्व वे इरकॉन के मुख्य महाप्रबंधक थे । हल्द्वानी निवासी श्री पंत स्वास्थ्य विभाग में डिप्टी सीएमओ रश्मि पंत के पति है।

Ad Ad
To Top