पंतनगर
कोविड-19 नोवल कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के कारण लॉक डाउन होने के बाद अस्त व्यस्त हुई विमानन सेवा अब धीरे-धीरे पटरी पर लौटने लगी है बीते रोज देहरादून पंतनगर ,एवं पंतनगर देहरादून के लिए प्रारंभ हुई इंडियन एयरलाइंस की फ्लाइट्स में अब यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है हालांकि आने वाले यात्रियों को 7 दिन का होटलों में किया जाने वाला क्वॉरेंटाइन एवं 7 दिन का होम क्वॉरेंटाइन से परेशानी जरूर हो रही है लेकिन उसके बावजूद भी यात्री अब हवाई सेवा का लाभ उठाने लगे हैं।
पंतनगर एयरपोर्ट के डायरेक्टर डॉ एस के सिंह ने बताया कि भारत सरकार की गाइडलाइंस के अनुसार पंतनगर एयरपोर्ट में कोविड- 19 को लेकर जारी किए गए दिशा-निर्देश पूरी तरह से यहां पर प्रभावी है।तथा एम एच ए, एवं हेल्थ डायरेक्टर के सभी नियमों को फॉलो किया जा रहा है ।इसके अलावा एयरपोर्ट को पूरी तरह से 24 घंटे आधुनिक मशीनों के द्वारा सैनिटाइज किया जा रहा है जबकि यात्रियों के आने एवं जाने के लिए चार आधुनिक मशीनों से सैनिटाइज कर सामाजिक दूरी के साथ उन्हें सारी
गाइडलाइंस प्रोवाइड की जा रही हैं।श्री सिंह ने बताया कि आज इंडियन एयरलाइंस की देहरादून से दिल्ली आने वाली फ्लाइट संख्या आई ए 823 में 9 यात्रियों को सैनिटाइज कर उन्हें कोविड-19 के दिशानिर्देशों को भी फॉलो कराया गया , इसके अलावा पंतनगर से देहरादून को जाने वाली फ्लाइट संख्या आइ ए 824 मैं कुल 14 यात्री रवाना हुए रवाना से पूर्व इन यात्रियों का मेडिकल चेकअप आदि कराने के बाद उन यात्रियों को कोविड-19 को लेकर विशेष जानकारी उपलब्ध कराई गई इसी फ्लाइट में यात्रा कर रही ममता मुद्गल, दीपा आर्या, अर्चना उनियाल एवं हर्षित गड़िया ने बताया कि देहरादून दिल्ली एवं देहरादून पंतनगर की फ्लाइट प्रारंभ हो जाने से यात्रियों को काफी राहत मिली है उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि पंतनगर से देहरादून में 25 मिनट में पहुंचने का जो समय है उससे हम लोग बेहद खुश हैं।