उत्तराखण्ड

Big Breaking-:पुलिस की त्वरित कार्यावाही, महिला को सौंपा उसका खोया हुआ बैग,थी भारी-भरकम रकम।

पुलिस की त्वरित कार्यावाही, महिला को सौंपा उसका खोया हुआ बैग,थी भारी-भरकम रकम,
चंपावत
पंचेश्वर थाना निवासी महिला पार्वती देवी पत्नी स्वर्गीय श्री पीतांबर सिंह बोहरा, निवासी ग्राम डोरज़ा, लोहाघाटने पुलिस को सूचित किया की उसका एक काले रंग का बैग जिसमें ₹50000 की गड्डी(नगदी), एक मोबाइल फोन, आधार कार्ड व पासबुक पहचान पत्र तथा कुछ अन्य सामान रखा था, जो लोहाघाट बाजार में कहीं खो गया है ।
सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए उप निरीक्षक देवेन्द्र सिंह मेहता एवं चीता मोबाइल में नियुक्त आरक्षी ललित रावल व महेश मेहता ने उक्त बैग पुराना एसबीआई पिथौरागढ़ रोड के पास देवभूमि कंप्यूटर दुकान के पास से सुरक्षित किया बरामद बैग को चेक करने के उपरांत संपूर्ण खोए हुए सामान, मोबाइल फोन, आधार कार्ड तथा ₹50000 बरामद किये गये। बरामदा संपूर्ण सामान को मय बैग के श्रीमती पार्वती देवी के सुपुर्द किया गया ।
थाना लोहाघाट पुलिस द्वारा की गयी त्वरित कार्यावाही से महिला की खोयी हुई नगदी व अन्य सामान बरामद करने पर महिला द्वारा लोहाघाट पुलिस का धन्यवाद अदा करते हुऐ आभार प्रकट किया गया।

Ad Ad
To Top