उत्तराखण्ड

Big breaking–: नहीं जले घरों में चूल्हे,पसरा रहा सन्नाटा, गुलदार की अटैक से हुई मौत से गांव में है मातम, वन विभाग ने लगाया पिंजरा । (बढ़ रहा है उत्तराखंड में मानव एवं वन्यजीव संघर्ष)

पौड़ी
घर से मवेशियों को चराने जंगल को गए एक नाबालिक को गुलदार ने निवाला बना लिया इस घटना में दो अन्य बच्चे जब तक कुछ समझ पाते तब तक गुलदार नाबालिक को जंगल में खींच ले गया इस बीच मौके पर पहुंचे गांव वालों ने शोर शराबा कर गुलदार को भगाया तथा बुरी तरह से घायल नाबालिक को तुरंत पौड़ी के जिला अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने नाबालिक को मृत घोषित कर दिया ।
जानकारी के अनुसार पौड़ी जनपद के अंतर्गत खिर्सू ब्लॉक के सिंगोरी ग्राम पंचायत के ओखयली गांव के तीन बच्चे पौड़ी वन प्रभाग के पौड़ी रेंज के अंतर्गत गांव से सटे जंगल में मवेशी चराने गए थे तभी घात लगाए बैठे हुए गुलदार ने पंकज रावत पुत्र जगमोहन उम्र 14 साल पर झपट्टा मारकर जंगल में खींच ले गया इस बीच उसके साथ गए बच्चे भी बुरी तरह से चीखते चिल्लाते गांव को आय तथा उन्होंने घटना की जानकारी गांव वालों को दी । सूचना के बाद पहुंचे वन विभाग एवं ग्रामीणों ने जंगल में कांबिंग करते हुए बुरी तरह से घायल पंकज को तुरंत राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
वन क्षेत्राधिकारी अनिल भट्ट ने फोन पर बताया कि गुरुवार को सुबह 10:30 बजे यह बच्चे गांव से समीप के जंगल में गाय चराने गये थे । जहां घात लगाए बैठे गुलदार ने बच्चे की गर्दन पर हमला कर दिया। जिससे बच्चे की मौत हो गई। श्री भट्ट ने बताया कि यह गांव तीन तरफ से आरक्षित वन क्षेत्र से घिरा हुआ है, बहुत छोटा गांव होने के कारण यहां पर 12 परिवार निवास करते हैं, बहुत छोटा एवं सुनसान गांव होने के कारण संभवत गुलदार जंगल से गांव के बहुत नजदीक आ गया जिससे संभवत यह घटना घटी है।
श्री भट्ट ने कहा कि आज शाम को प्रभावित क्षेत्र में पिंजरा लगा दिया गया है, तथा कैमरा ट्रैप भी लगाने की तैयारी की जा रही है। उन्होंने कहा कि उन्होंने अपनी तरफ से पीड़ित परिवार को ₹10 हजार रुपए की त्वरित राशि दी है । तथा मानव वन्यजीव संघर्ष के दौरान मिलने वाली पीड़ित परिवार को राशि की भी कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून)धामी कैबिनेट की बैठक संपन्न इन अहम मुद्दों पर लगी मुहर।।

उक्त घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है गांव में शोक व्याप्त है तथा अनेक घरों में चूल्हे तक नहीं जले हैं ।

यह भी पढ़ें 👉  (बड़ी खबर) कैंचीधाम के पास महिला नदी में गिरी।।

वन क्षेत्राधिकारी अनिल भट्ट ने क्षेत्रवासियों से एतिहात बरतने की अपील करते हुए कहा कि वे लोग अकेले ना निकले बाजार से सही समय पर घर पहुंचे।
इस दौरान उपवन क्षेत्राधिकारी उदय जोशी ,अरविंद कुमार ,राकेश सिंह, राजेंद्र नेगी ,तथा बीट इंचार्ज कलम सिंह गुलदार को वॉच करने में लगे हुए थे ।

Ad Ad
To Top