बेरीनाग
उत्तराखंड में वन्यजीव मानव संघर्ष और रुकने का नाम नहीं ले रहा है यहां पहाड़ों में आए दिन गुलदार का आतंक बढ़ता जा रहा है। ताजा घटना क्रम के अनुसार पिथौरागढ़ जनपद के बेरीनाग से दुखद खबर सामने आ रही है यहां भट्टी गांव में गुलदार ने 7 साल की बच्ची को निवाला बना लिया। घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है वहीं समूचे क्षेत्र में शोक की लहर है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार आज बुधवार शाम बेरीनाग के भट्टी गांव निवासी भगतराम की 6 वर्षीय बेटी हिमानी को घात लगाकर बैठा गुलदार घर के आंगन से उठाकर ले गया ,परिवारजनों द्वारा शोरगुल मचाए जाने पर आस-पड़ोस के लोग एकत्र हुए और गुलदार के पीछे भागे घर से करीब 100 मीटर दूर बच्ची का शव बरामद हुआ।
सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच चुकी है। उप प्रभागीय वनाधिकारी नवीन चंद्र पंत ने बताया कि आज शाम करीब 6:15 बजे यह घटना बेरीनाग के भट्टी गांव में हुई है। उन्होंने बताया सूचना मिलते ही क्षेत्र में वन विभाग की टीमों द्वारा कॉम्बिन अभियान चलाया जा रहा है तथा साथ ही ग्रामीणों को एहतियात बरतने की अपील की जा रही है । उन्होंने बताया क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी गई है।
अपनी टीम के साथ मौके पर मौजूद वन क्षेत्राधिकारी चंदा मेहरा ने फोन पर बताया कि क्षेत्र में सुरक्षा के दृष्टिगत वन विभाग की टीम तैनात कर दी गई है उन्होंने कहा कि मृतक बच्ची के शव का कल पोस्टमार्टम कराया जाएगा। उधर इस घटना की सूचना मिलने के बाद उप जिला अधिकारी अभय प्रताप सिंह ने घटना के हालात का जायजा लिया एवं ग्रामीणों से बात की ग्रामीणों ने कहा कि बच्चे का पोस्टमार्टम बेरीनाग मे ही कराया जाए तथा गुलदार को आदमखोर घोषित करते हुए उस से जल्द निजात दिलाई जाए।

वन क्षेत्राधिकारी चंदा पंत ने फोन पर बताया कि घटना से प्रभावित क्षेत्र पर वन विभाग ने गश्त बढ़ा दी है तथा लोगों को जागरूक करते हुए अकेले ना निकलने की अपील की उन्होंने बताया कि 3 दिन से क्षेत्र में गुलदार आने की जानकारी मिली थी जिसके बाद वन विभाग की टीम क्षेत्र के आसपास ही गस्त कर रही थी लेकिन यह घटना गस्त करने वाले स्थान से कुछ दूर हुई उन्होंने लेपर्ड की निगरानी के लिए 4 सदस्य टीम को लगा दिया गया है। उधर डिप्टी रेंजर गंगा सिंह बोरा भी अपनी टीम के साथ कांबिंग अभियान में लगे हुए हैं।
इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है तथा ग्रामीणों ने वन विभाग से गुलदार से निजात दिलाने की मांग की है समाचार लिखे जाने तक वन विभाग की टीम गुलदार को लेकर कम बिग में जुटी हुई थी।
इधर घटना से बच्चे के परिजनों में जहां कोहराम मचा हुआ है वहीं पूरे गांव में शोक के साथ ही आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीणों ने वन विभाग से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के साथ ही गुलदार के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है।




