उत्तराखण्ड

Big Breaking–: खुकरी को ठिकाने लगाने ले जा रहा था,तभी पुलिस पहुंची और हो गई कार्यवाही।।

भारत-नेपाल अन्तराष्ट्रीय सीमा पर नेपाल राष्ट्र से अवैध रूप से प्रतिबन्धित तम्बाकू उत्पाद (खुकूरी सिगरेट) की तस्करी करने वाला एक तस्कर गिरफ्तार, वाहन सीज
टनकपुर
टनकपुर पुलिस ने चौकी बूम क्षेत्रान्तर्गत पूर्णागिरि रोड से एक वाहन से संख्या डीएल 02 सीक्यू 2187 में अभियुक्त गणेश सिंह मेहर पुत्र प्रहलाद सिंह मेहर,निवासी गैडाखाली, थाना टनकपुर प्रधान पति ग्राम उचौलीगोठ को नेपाल राष्ट्र से प्रतिबन्धित तम्बाकू उत्पाद (खूकूरी ब्राण्ड सिगरेट) के 08 पेटी (195 डण्डे) को अवैध रूप से प्रतिबन्धित मार्ग से तस्करी कर भारत में लाये जाने पर मय माल के गिरफ्तार किया गया।उक्त बरामदा माल की अन्तराष्ट्रीय कीमत चार लाख रूपये है। पुलिस ने अभियुक्त उपरोक्त को आवश्यक वैधानिक कार्यवाही हेतु *मय बरामदा माल व वाहन सहित कस्टम विभाग के सुपुर्द किया गया है।
पूछताछ मे तम्बाकू उत्पाद भारत-नेपाल अन्तराष्ट्रीय सीमा पर नेपाली तस्करो से सस्ते दामों मे खरीदकर प्रतिबन्धित मार्ग/ जंगलो के रास्ते से तस्करी कर लाकर टनकपूर, बनबसा आदि क्षेत्रों में उंचे दामों में बेचा जाता है।

Ad
To Top
-->