उधमसिंह नगर

Big breaking–: कोरोना वारियर्स बने विधायक, ग्रामीणों ने किया सम्मानित

पंतनगर। ( Sunil Srivastava)

लॉक डाउन में विधायक राजेश शुक्ला की सक्रियता को देखते हुए आज पंतनगर मण्डल के भाजपा कार्यकर्ताओं ने सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए उन्हें सम्मानित किया। कार्यकर्ताओं ने विधायक राजेश शुक्ला पर पुष्प वर्षा कर उन्हें शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। कार्यकर्ताओं ने कहा कि संकट की इस घड़ी में विधायक शुक्ला ने जनता का सच्चा सेवक बन लोगों को राहत पहुंचाने का जो काम किया है वो सराहनीय है। लॉक डाउन लगने के तुरंत बाद ही कोरोना महामारी से बचाव के लिए पूरे किच्छा विधानसभा क्षेत्र के हर गांव-गली, मोहल्ले-घर तक पहुंच कर सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिड़काव कराया, साथ ही जरूरतमंद 5 हजार परिवारों को राशन उपलब्ध कराया। जगह-जगह मास्क वितरित किए और लोगों को लॉक डाउन का पालन करने, आपस में सोशल डिस्टेंसिंग रखने, मास्क लगाकर ही बहुत जरूरत पड़ने पर घर से बाहर निकलने के लिए

जागरूक किया। विभिन्न संगठनों ने करोना बैरियर्स के रुप में क्षेत्रीय विधायक राजेश शुक्ला को सम्मानित भी किया। कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत से अभिभूत विधायक शुक्ला ने कहा कि जनप्रतिनिधि का कार्य अपनी क्षेत्र की जनता की चिंता करना होता है, कोरोना महामारी में लॉक डाउन लगने के बाद जहां एक तरफ लोग घरों में दुबके हुए थे, मैंने समस्त क्षेत्र की सेवा तन-मन-धन से की है। आज किच्छा ग्रामीण मंडल के कार्यकर्ताओं द्वारा कोरोना वॉरियर्स के रूप में मुझे सम्मानित किया गया। यह सम्मान मैं किच्छा क्षेत्र की जनता को समर्पित करता हूं। हमारे क्षेत्र की जनता ने घरों में रहकर लॉक डाउन का पालन में पूरा सहयोग किया है। सामाजिक दूरी का ध्यान रखते हुए विधायक शुक्ला को सम्मानित करने वालों में पूर्व मंडल अध्यक्ष शेर सिंह, डीएन यादव, अभिमन्यु चौबे, विधायक प्रतिनिधि टीकम सिंह कोरंगा, त्रिलोकी शंकर मिश्रा, आशीष डाढ़ा, पूर्व मंडी चेयरमैन दिग्विजय सिंह खाती, हरीश देवरानी, सर्वेश राय, शशिकांत मिश्रा, पवन दुबे, लक्ष्मी डिमरी, धर्म सिंह यादव, मोनू गुप्ता मौजूद थे।

Ad
To Top