उधमसिंह नगर

Big breaking–: किच्छा चीनी मिल के प्रभारी मुख्य अभियंता हुए निलंबित पढ़ें विस्तार से…………..

किच्छा:-

क्षेत्रिय विधायक राजेश शुक्ला की शिकायत पर किच्छा चीनी मिल के विगत पेराई सत्र में 10 वर्षों में सबसे ज्यादा मेकेनिकल बंदिया 750 घंटे (कुल 32 दिन) हुई जिसके जिम्मेदार प्रभारी मुख्य अभियंता एलबी सिंह को प्रबंध निदेशक चीनी एवं गन्ना उत्तराखंड चंद्रेश यादव ने निलंबित कर दिया।
बताते चलें कि किच्छा चीनी मिल के विगत पेराई सत्र में लगातार मिल के बंद होने से खेतों में सूख रहे गन्ने से परेशान किसानों ने विधायक शुक्ला का घेराव कर उक्त के लिए जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने का अनुरोध किया था,पेराई सत्र के दौरान मिल के कई बार बंद रहने की शिकायत पर विधायक राजेश शुक्ला ने भी चीनी मिल का दौरा कर अधिशासी निदेशक को जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश भी दिए थे।
विधायक राजेश शुक्ला ने मिल के बंदी सत्र के दौरान मिल की सही से मरम्मत न होने के कारण विगत पेराई सत्र में लगातार मैकेनिकल प्रॉब्लम की वजह से मिल के बंद रहने की शिकायत मुख्यमंत्री एवं गन्ना सचिव से की, शासन ने उक्त समस्या को गंभीरता से लेते हुए जांच के लिए सचिव ने प्रबंध निदेशक चीनी एवं गन्ना को निर्देशित किया।
विधायक शुक्ला ने कहा कि प्रदेश की सरकार किसानों के समस्याओं की गम्भीरता के कारण ही चीनी मिल के प्रभारी मुख्य अभियंता एलबी सिंह को निलंबित किया गया साथ ही जांच अभी चल रही है एवं विगत पेराई सत्र में और जिन अधिकारियों की लापरवाही के कारण चीनी मिल को 32 दिन अतिरिक्त चलाना पड़ा, जिससे चीनी मिल को वित्तीय नुकसान के साथ-साथ रिकवरी में भी नुकसान हुआ है के जिम्मेदार अधिकारियों को सरकार बख्शने वाली नहीं है। ऐसे अधिकारियों जिनसे किच्छा चीनी मिल के संचालन एवं चीनी मिल के बंद रहने से किसानों को असुविधा हो रही है निश्चित रूप से उनके खिलाफ भी कार्रवाई जांच टीम द्वारा की जाएगी।

Ad
To Top