उत्तराखण्ड

big breaking–: इतनी तारीख से शुरू हो रही है केदारनाथधाम के लिए हेली सेवा ,आप इस वेबसाइट से कर सकते हैं अपनी टिकट बुक।

केदारनाथ धाम आने वाले श्रद्धालुओं के लिए अच्छी खबर, हेलीसेवा के लिए ऑनलाइन बुकिंग प्रारंभ हो गई है

केदारनाथ के लिए  हेली सेवा नौ अक्तूबर से शुरू होगी। हेलीसेवा के लिए ऑनलाइन टिकट बुकिंग प्रारंभ हो गई हैं। उकाडा ने यात्रियों के लिए एसओपी भी जारी कर दी है।कोरोना के चलते अब तक केदारनाथ के लिए हेलीसेवा प्रारंभ नहीं हो पाई थी। राज्य सरकार से अनुमति मिलने के बाद उकाडा ने चयनित ऑपरेटर को अब हेलीसेवा प्रारंभ करने की अनुमति प्रदान कर दी है।इससे पहले डीजीसीए की टीम हैलीपैड और अन्य सुविधाओं का निरीक्षण करेंगी।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (देहरादून)त्रिपुरा के छात्र की हत्या के मामले में सरकार सख्त. सीएम गंभीर ।।

ऑनलाइन बुकिंग आप यहां कर सकते हैं

https://heliservices.uk.gov.in

किराया
गुप्तकाशी से – 3875
फाटा से – 2360
सिरसी से – 2340

उकाडा के सीईओ आशीष चौहान के मुताबिक छह से आठ अक्तूबर के बीच डीजीसीए की टीम सभी हैलीपैड्स का निरीक्षण करेगी, इसके बाद डीजीसीए की अनुमति मिलने पर हवाई सेवा प्रारंभ कर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि सारा काम आठ अक्तूबर तक पूरा होने की उम्मीद है, इसलिए नौ अक्तूबर से सेवाओं प्रारंभ करने के लिए ऑनलाइन बुकिंग भी प्रारंभ कर दी गई है। यात्री किराया पहले से ही तय है। उन्होंने यात्रियों से एसओपी का पालन करने की अपील की है।

यह भी पढ़ें 👉  लक्सर गोलीकांड की निष्पक्ष जाँच के लिए SSP हरिद्वार का बड़ा कदम, SIT का गठन


Ad Ad
To Top