देहरादून
उत्तराखंड में आज कोरोना संक्रमित 526 नए मरीज मिलने के साथ राज्य में आंकड़ा बढ़कर के 55051 हो गया है जबकि अब तक इस संक्रमण से 747 लोगों की मृत्यु हो चुकी है इस तरह ताजा हालातों के अनुसार आज अल्मोड़ा में 4 बागेश्वर में एक चमोली में 28 चंपावत में 12 देहरादून में सबसे अधिक 181 संक्रमित मरीज पाए गए हैं इसके अलावा हरिद्वार में 45 पौड़ी गढ़वाल में 35 तथा नैनीताल में अट्ठारह पिथौरागढ़ में 12मरीजों को आज जांच में पॉजिटिव पाया गया है।
इस तरह रुद्रप्रयाग में 6टिहरी गढ़वाल में 52 तथा उधम सिंह नगर में 60 तथा उत्तरकाशी में 32 संक्रमित मरीज पाए गए हैं इस तरह राज्य में आज 526 नए केस मिलने के साथ यहां आंकड़ा बढ़कर के 55051 हो गया है जबकि 7373 अभी भी संक्रमित मरीज विभिन्न अस्पतालों में इलाज करा रहे हैं तथा अब तक 46662 लोग अस्पतालों से डिस्चार्ज हो चुके हैं ।




