उत्तराखण्ड

Big breaking–: अब हल्द्वानी तक विशेष श्रमिक स्पेशल ट्रेन आज चलेगी श्रमिक स्पेशल ट्रेन पढ़ें पूरी खबर………

बड़ी खबर

प्रवासी नागरिकों का आना अब धीरे-धीरे जोर पकड़ता जा रहा है पूना के बाद अब लोकमान्य तिलक टर्मिनस से एक विशेष श्रमिक स्पेशल ट्रेन हल्द्वानी के लिए मंगलवार 26 मई को दिन में 2:30 पर रवाना होगी।

सूबे के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के विशेष प्रयास से प्रवासियों का आना जारी है इसी कड़ी में आज महाराष्ट्र के लोकमान्य तिलक टर्मिनस से एक विशेष श्रमिक स्पेशल संख्या 01929 ट्रेन हल्द्वानी​ के​ लिए दिन में 2:30 पर रवाना होगी जो 4:15 पर कामन रोड 5:15 पर वसई रोड तथा रात्रि में 9:40 पर बड़ोदरा रेलवे स्टेशन से चलकर के रात्रि 1:35 पर रतलाम​ पहुंचेगी।
इसके बाद यह ट्रेन रात्रि में 2:30 पर नागदा जंक्शन सुबह 5:50 पर कोटा सुबह 8:55 पर मथुरा तथा 10:25 पर पलवल रेलवे स्टेशन पर आएगी।1556 किलोमीटर की दूरी तय कर 24 कोच वाली यह ट्रेन 11:40 पर दिन में हजरत निजामुद्दीन से चलकर 3:00 बजे मुरादाबाद 3:40 पर रामपुर से चलकर 6:00 बजे सांय हल्द्वानी स्टेशन पर पहुंचेगी।

Ad
To Top