उत्तर प्रदेश
बिग ब्रेकिंग➡️[email protected] यहां हुआ सड़क हादसा,पिक अप खाई में गिरी चालक की मौत,
नैनीताल। उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं ताजा मामले में आज भीमताल जंगलियागांव-बूढ़ाधूरा मोटर मार्ग पर सोमवार की देर साय एक पिकअप वाहन गहरी खाई में जा गिरा जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई मृतक की पहचान चालक नारायण सिंह पुत्र चतुर सिंह गंगोला निवासी मलुवाताल के रूप में हुई। ऐसे ही या घटना घटी तो लोगों ने इसकी सूचना ग्राम प्रधान को दी जिसके बाद प्रधान राधा कुल्याल ने भीमताल पुलिस व क्षेत्र के लोगों को दी। सूचना पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे।

प्रधान ने बताया देर साय वाहन यूके 04 सीबी -3574 बूढ़ाधूरा से भीमताल की ओर आ रहा था जो अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। इससे चालक की दर्दनाक मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू अभियान चलाया , समाचार लिखे जाने तक शव को खाई से निकालने के प्रयास किये जा रहे थे।
