नैनीताल

Bhimtal–जान है तो जहान है का मतलब नहीं समझ पा रहे हैं युवा, दो गिरफ्तार

भीमताल
कहते हैं जान है तो जहान है लेकिन नशे के आदी हो चुके लोग जब जान का मतलब नहीं समझ सकते तो उनके लिए जहान की बात करना बेमानी हो जाती है। ऐसे में कोरोना वायरस के वैश्विक संकट से जूझ रहे लोग लॉक डाउन में अपने घरों में सुरक्षित रह कर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं वही नशे के सौदागर अपनी जान को मुश्किल में डाल अवैध कार्यों में लगे हैं साथ ही नशे की लत में युवा पीढ़ियों को धकेल मैं कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं।
ऐसे ही दो युवक को भीमताल थाने मैं तैनात उप निरीक्षक जोगा सिंह, कांस्टेबल पान सिंह व कांस्टेबल विक्रम सिंह ने सलडी चौकी बैरियर मे पकड़ा ।

मोटरसाइकिल में सवार दो व्यक्ति जो हल्द्वानी से भीमताल की तरफ आ रहे थे को रोककर चेक किया गया तो दोनों ही व्यक्ति बिना अनुमति के थे संदिग्ध पाए जाने पर दोनों व्यक्तियों तथा वाहन की तलाशी ली गई तो मोटरसाइकिल संख्या UK 04 W 7 L980 की सीट के नीचे बैटरी के पास दोनों व्यक्तियों द्वारा एक पॉलिथीन में 03 ग्राम अवैध स्मैक छिपाई गई थी। पूछताछ करने पर दोनों ही व्यक्तियों द्वारा स्मैक को हल्द्वानी से भवाली भीमताल क्षेत्र में बेचने के लिए लाया जाना बताया गया। पकड़े गए व्यक्तियों द्वारा क्रमशः अपना नाम हेमचंद्र पुत्र बालकिशन आर्य निवासी धुलाई मेहरागांव भीमताल तथा निलेश कुमार पुत्र चंद्रशेखर निवासी हरसोली भवाली जिला नैनीताल बताया गया। दोनों ही व्यक्तियों के विरुद्ध एन.डी.पी.एस. एक्ट की धारा 8/21 तथा भारतीय दंड संहिता की धारा 188 /269/ 270 /271 तथा डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट की धारा 51 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर गिरफ्तार किया गया

Ad
To Top
-->