उत्तराखण्ड

बड़ी खबर(रामनगर) अध्यापक पात्रता परीक्षा संपन्न,11,949 अभ्यर्थी रहे उपस्थित ।।

उत्तराखण्ड अध्यापक पात्रता परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न

रामनगर
उत्तराखण्ड अध्यापक पात्रता परीक्षा-2025 (यूटीईटी प्रथम एवं द्वितीय) शनिवार को प्रदेशभर में सफलतापूर्वक आयोजित हुई। परीक्षा का संचालन उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद, रामनगर नैनीताल की ओर से किया गया।

परिषद के अनुसार यह परीक्षा प्रदेश के 29 शहरों के 94 परीक्षा केन्द्रों पर दो पालियों में आयोजित की गई।

यह भी पढ़ें 👉  (बड़ी खबर) रानीखेत एक्सप्रेस, टनकपुर दौराई एक्सप्रेस ट्रेन चलेगी बदले मार्ग से,यात्री गण ध्यान दें ।।

प्रथम पाली (प्रातः 10:00 से 12:30 बजे तक) आयोजित यूटीईटी-प्रथम में 14,596 पंजीकृत अभ्यर्थियों में से 11,949 अभ्यर्थी उपस्थित रहे, जो कुल पंजीकृत का लगभग 81.9 प्रतिशत है।

द्वितीय पाली (अपराह्न 2:00 से 4:30 बजे तक) आयोजित यूटीईटी-द्वितीय में 24,517 पंजीकृत अभ्यर्थियों में से 20,784 अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए, जो कुल पंजीकृत का लगभग 84.8 प्रतिशत है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून) शासन ने सभी निकायों को जारी किया यह बड़े निर्देश ।।

परीक्षा संचालन हेतु प्रत्येक परीक्षा शहर में विभागीय अधिकारी को नोडल अधिकारी नामित किया गया था। वहीं जिला प्रशासन की ओर से परगनाधिकारी, सिटी मजिस्ट्रेट, डिप्टी कलेक्टर एवं समकक्ष अधिकारियों को सेक्टर मजिस्ट्रेट की जिम्मेदारी दी गई। परीक्षा केन्द्रों का समय-समय पर निरीक्षण भी किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(नैनीताल) डीएम का एक्शन,विवादित कानूनगो पर कार्रवाई, अब अन्य पर भी गिरेगी गाज।।

प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर एक पर्यवेक्षक की तैनाती की गई थी, जो पूरे समय उपस्थित रहे। परिषद ने बताया कि परीक्षा के दौरान जारी सभी आदेशों और निर्देशों का पूर्णतः पालन सुनिश्चित कराया गया।

Ad
To Top