बागेश्वर
कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन ने स्वास्थ्य अधिकारियों को जनपद के दूरस्थ क्षेत्रों में भी लोगों के नियमित स्वास्थ्य परीक्षण करने के निर्देश दिए हैं।जिलाधिकारी रंजना राजगुरू द्वारा स्वास्थ विभाग को जारी कियें गए निर्देश में कहा गया है कि दूरस्थ क्षेत्रों
में रेगुलर चिकित्सकीय सुविधा भी उपलब्ध करायी जाय, ताकि क्षेंत्रों में स्वास्थ संबंधित सुविधायें प्राप्त हो सकें।
श्रीमती राजगुरु के निर्देश के बाद गठित की गयी डॉक्टरों की मोबाईल टीमों द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण के बचाव, नियत्रण एवं रोकथाम हेतु न केवल जनपद के दूरस्थ क्षेत्रों
में पहुंचकर इस संबंध में सटीक जानकारियां स्थानीय लोंगो तक पहुचांयी जा रही हैं, बल्कि इन टीमों के द्वारा लोंगो को सोशल डिस्टेंसिंग बनायें रखने अर्थात व्यक्ति से व्यक्ति के बीच दो गज की दूरी एवं फेस कवर करने जैसे मूलमंत्रों के बारे में भी जानकरी दी जा रही हैं। इससे एक ओर जहां स्थानीय स्तर पर कोरोना वायरस संक्रमण के बचाव के संबंध में सटीक जानकारियां पहुंच रही हैं वहीं लोंगो के विभिन्न संकाओं का भी समाधान हो पा रहा है।
साथ ही टीम द्वाराआरोग्य सेतु एप की जानकारी भी आम लोंगो तक पहुंचायी जा रही हैं एवं उनका स्वास्थ परीक्षणभी निरन्तर किया जा रहा हैं।उल्लेखनीय हैं कि जनपद में विभिन्न विभागों एवं टीमों द्वारा लगभग 14 हजार व्यक्तियों द्वारा आरोग्य सेतु एप लाउनलोड़ किया जा चुका हैं तथा यह क्रम निरन्तर जारी हैं।