उत्तराखण्ड

बड़ी खबर(देहरादून)युवती ने लगाई फांसी. चार युवक हिरासत में ।।

Ad

Uttarakhand city news dehradun संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली घटना के सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे शव विच्छेदन गृह भेज दिया है जबकि इस घटना को लेकर पुलिस ने चार युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ प्रारंभ कर दी है ।

एसपी ऋषिकेश श्रीमती जया बलोनी का बयान

देहरादून
शनिवार को डोईवाला क्षेत्र सुस्वा नदी के पास कुड़कावाला में स्थित एक क्रेशर में एक नाबालिक लड़की के फांसी लगाने की सूचना पर थाना डोईवाला से पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुंचा , जहां जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि वहां काम करने वाले चार लड़कों द्वारा कूड़ा बीनने वाली दो लड़कियों को प्लॉट से छोटा मोटा लोहा उठाते रोक लिया था जिसमें एक लड़की भाग गयी और एक को उन्होंने रोक लिया व उसे कमरे में बैठा दिया । साथ ही उनके द्वारा पुलिस को भी कॉल किया,कि एक चोरी करते हुए युवती पकडी है,जिसे कमरे में बंद किया है व कुछ समय बाद बताया कि युवती ने कमरे में फांसी लगा ली है, पुलिस के मौके पर पहुंचने पर उक्त लड़की द्वारा एक कमरे में फांसी लगा ली गई बताया गया। तथा वहां मौजूद लड़कों द्वारा कमरे का दरवाजा तोड़ा गया।

यह भी पढ़ें 👉  हरिद्वार(नदी उत्सव) सीएम धामी ने की ब्रह्मकुंड में मां गंगा की पूजा अर्चना, दिया समान आदर करने का सन्देश ।।

इस दौरान पुलिस को घटनास्थल पर सीसीटीवी कैमरे लगे हुए थे जिसे कुछ फुटेज प्राप्त हुई है, जिनकी गहनता से जांच की जा रही है, मृतका के शव का पंचायतनामा भरकर के पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है,पोस्टमार्टम हेतु डॉक्टर के पैनल को निर्देशित किया गया है। चारों युवकों को पुलिस द्वारा हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (देहरादून) अब भारतीय जनता पार्टी ने यह प्रत्याशी किये घोषित।।

प्रकरण में घटनास्थल को सील किया गया है तथा फॉरेंसिक टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया है, साथ ही घटनास्थल को सुरक्षित करने/क्रेशर को सील करने हेतु पुलिस द्वारा तहसीलदार को रिपोर्ट प्रेषित की गई है। मृतका के परिजनों, जो केशवपुरी बस्ती के निवासी है को अवगत कराया गया कि घटना की तहरीर दी जाए जिससे पुलिस द्वारा तत्काल घटना के संबंध में कार्यवाही की जाए l

To Top