Uttarakhand city news Dehradun पांच सौ बैंडों का बन रहा रुद्रपुर मेडिकल कॉलेज जल्द ही अस्तित्व में आ जाएगा जिसको लेकर मेडिकल कॉलेज में 500 बेड तैयार हो चुके हैं इसके अलावा पढ़ाई लैब और छात्रावास,लाइब्रेरी आदि का कार्य लगभग 40% पूरा हो चुका है तथा अन्य कार्य प्रगति पर है संभावना यह भी जताई जा रही है कि यह मेडिकल कॉलेज 2025 में आवेदन करने के बाद एक साल के अंदर ही यहां पर दूर दराज से तथा उत्तराखंड से आने वाले छात्र-छात्राओं के लिए पढ़ाई सुविधा भी प्रारंभ कर दी जाएगी।
यह बात चिकित्सा शिक्षा के निदेशक, डॉ. आशुतोष सयाना, ने कहते हुए बताया कि उत्तराखण्ड सरकार के पास पर्याप्त संख्या में MBBS (एमबीबीएस) चिकित्सक उपलब्ध हैं। ऐसे में अब सरकार विशेषज्ञ चिकित्सकों की संख्या बढ़ाने की तैयारी कर रही है। इसके लिए राज्य सरकार राजकीय मेडिकल कॉलेजों में विशेषज्ञ चिकित्सकों को तैयार करने के लिए पाठ्यक्रम की संख्या बढ़ा रही है। उन्होंने कहा कि अब राजकीय कॉलेजों से ही विशेषज्ञ चिकित्सक राज्य को मिलेंगे तो हमारे दूर-दराज़ के ऐसे क्षेत्रों में जहाँ इनकी ज़रुरत है, वहाँ आसानी से उपलब्धता हो सकेगी।
