
Uttarakhand city news Dehradun
उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद (यूवीएसपी) 16 अप्रैल को राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) ‘बी’ और ‘सी’ प्रमाण पत्र परीक्षा-2025 का आयोजन करेगी। अधिकारियों के अनुसार, परीक्षाएं प्रदेश भर के 164 परीक्षा केंद्रों पर सुबह 11 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक होंगी। उन्होंने बताया कि परीक्षा से संबंधित अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र, सूची और उपस्थिति प्रपत्र सभी परीक्षा केंद्रों पर भेजे जा रहे हैं।
अधिकारियों ने आगे बताया कि संबंधित विद्यालयों के प्रधानाचार्य या कार्यक्रम अधिकारी अपने विद्यालय के स्वयंसेवकों के प्रवेश पत्र संबंधित परीक्षा केंद्र से प्राप्त कर अभ्यर्थियों को वितरित करें।
उन्होंने बताया कि अभ्यर्थियों को यह सुनिश्चित करना होगा कि वे 16 अप्रैल को परीक्षा शुरू होने से पहले अपने निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर पहुंच जाएं।
