उत्तराखण्ड

बड़ी खबर(देहरादून) 16 अप्रैल को यह परीक्षा आयोजित करायेगा उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद,

Ad

Uttarakhand city news Dehradun

उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद (यूवीएसपी) 16 अप्रैल को राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) ‘बी’ और ‘सी’ प्रमाण पत्र परीक्षा-2025 का आयोजन करेगी। अधिकारियों के अनुसार, परीक्षाएं प्रदेश भर के 164 परीक्षा केंद्रों पर सुबह 11 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक होंगी। उन्होंने बताया कि परीक्षा से संबंधित अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र, सूची और उपस्थिति प्रपत्र सभी परीक्षा केंद्रों पर भेजे जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड) भारी बारिश को लेकर मौसम विभाग की चेतावनी, कहा अधिकारी रहे अलर्ट मोड पर

अधिकारियों ने आगे बताया कि संबंधित विद्यालयों के प्रधानाचार्य या कार्यक्रम अधिकारी अपने विद्यालय के स्वयंसेवकों के प्रवेश पत्र संबंधित परीक्षा केंद्र से प्राप्त कर अभ्यर्थियों को वितरित करें।

यह भी पढ़ें 👉  दु:खद(उत्तराखंड) चार दिन पहले गिरी गहरी खाई में कार, जेई सहित दो की मौत ।।

उन्होंने बताया कि अभ्यर्थियों को यह सुनिश्चित करना होगा कि वे 16 अप्रैल को परीक्षा शुरू होने से पहले अपने निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर पहुंच जाएं।

To Top