उत्तराखण्ड

बड़ी खबर(देहरादून) फिर पुरस्कृत होगी लालकुआं नगर पंचायत, सीएम धामी करेंगे पुरस्कृत ।


लालकुआं नगर पंचायत को मिला ‘अटल निर्मल पुरस्कार 2025’

प्रदेश में नंबर-1 बनकर रचा इतिहास, मुख्यमंत्री करेंगे सम्मानित

लालकुआं, 30 सितम्बर।
नगर पंचायत लालकुआं ने एक और स्वर्णिम उपलब्धि हासिल करते हुए पूरे देश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। नगर पंचायत को अटल निर्मल पुरस्कार-2025 के लिए चुना गया है। यह सम्मान 1 अक्टूबर 2025 (बुधवार) को देहरादून स्थित मुख्य सेवक सदन में शाम 4:00 बजे आयोजित समारोह में प्रदान किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  दु:खद (उत्तराखंड)अज्ञात कारण, पुलिस ने शव को भेजा शव विच्छेदन गृह ।।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी स्वयं नगर पंचायत लालकुआं के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह लोटनी को सम्मानित करेंगे।


पूरे लालकुआं की जनता को समर्पित सम्मान

नगर पंचायत प्रशासन ने यह गौरवमयी उपलब्धि लालकुआं की जनता को समर्पित की है। नागरिकों की सक्रिय भागीदारी, स्वच्छता के प्रति जागरूकता और निरंतर सहयोग से ही नगर पंचायत ने यह मुकाम हासिल किया है।

नगर पंचायत अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह लोटनी ने कहा—

“यह पुरस्कार केवल नगर पंचायत का नहीं बल्कि पूरे लालकुआं की जनता का है। लालकुआं वासियों ने स्वच्छता को अपनी जिम्मेदारी मानते हुए प्रशासन का साथ दिया और इसी वजह से आज हमारा नगर देश में नंबर-1 पर पहुंचा है। हम सब मिलकर आगे भी लालकुआं को स्वच्छ, सुंदर और आदर्श नगर बनाने के लिए कार्य करते रहेंगे।”


स्वच्छता में लगातार बेहतरीन प्रदर्शन

लालकुआं नगर पंचायत पिछले वर्षों से ही स्वच्छता के क्षेत्र में निरंतर सराहनीय कार्य कर रही है।

  • नियमित सफाई व्यवस्था
  • ठोस कूड़ा प्रबंधन व निस्तारण
  • जन-जागरूकता अभियान
  • नागरिक सहभागिता
यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग(हल्द्वानी) आयुक्त ने किये स्पॉन्सर मंगला ट्यूब कम्पनी के सहयोग से फुटबॉल शूज़ वितरित ।।

इन सभी प्रयासों ने लालकुआं को देश में एक अलग पहचान दिलाई है।


गौरव का क्षण, उत्साह चरम पर

कल होने वाले पुरस्कार वितरण समारोह को लेकर नगर पंचायत और स्थानीय नागरिकों में भारी उत्साह है। यह उपलब्धि न केवल लालकुआं बल्कि पूरे नैनीताल जनपद और उत्तराखण्ड राज्य के लिए गौरव का विषय है।

यह भी पढ़ें 👉  युवाओं के बीच पहुंचे सीएम धामी, परीक्षा प्रकरण में सीबीआई जांच की संस्तुति. युवाओं पर लगे मुकदमें होंगे वापस ।।

Ad
To Top