उत्तराखण्ड

बड़ी खबर(देहरादून) आयोजित होगे 4,114 विशेष स्वास्थ्य शिविर ।।

देहरादून

राज्य स्वास्थ्य विभाग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन (1 सितंबर) से गांधी जयंती (2 अक्टूबर) तक राज्य के विभिन्न हिस्सों में 4,114 विशेष स्वास्थ्य शिविर आयोजित करेगा। स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने बताया कि ये विशेष स्वास्थ्य शिविर स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत राज्य के जिला अस्पतालों, उप जिला अस्पतालों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों और आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में आयोजित किए जाएँगे।

उन्होंने कहा कि इन शिविरों का मुख्य उद्देश्य महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य पर केंद्रित होगा और उनकी निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच, उपचार और जाँच की जाएगी। इन शिविरों में आम जनता की निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच की जाएगी। रावत ने कहा कि इन शिविरों में स्वैच्छिक रक्तदान और टीबी रोगियों की जाँच भी की जाएगी और निःशय मित्रों की संख्या बढ़ाने के प्रयास किए जाएँगे।
अधिक जानकारी देते हुए मंत्री ने कहा कि अभियान के दौरान रुद्रप्रयाग में 271, बागेश्वर में 110, टिहरी में 528, पिथौरागढ में 579, चंपावत में 121, नैनीताल में 368, अल्मोडा में 519, चमोली में 295, उत्तरकाशी में 209, पौडी में 324, उधम सिंह नगर में 18, हरिद्वार में 367 और देहरादून जिले में 405 विशेष स्वास्थ्य शिविर आयोजित किये जायेंगे।
इन शिविरों में रक्तचाप, मधुमेह, मुख कैंसर, स्तन कैंसर, गर्भाशय ग्रीवा कैंसर, एनीमिया, सिकलसेल एनीमिया और अन्य गैर-संचारी रोगों की जाँच की जाएगी। शिविरों में बच्चों के टीकाकरण की सुविधा भी उपलब्ध होगी।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड) ऑनलाइन ठगी.पुलिस ने वापस कार्रवाई बड़ी रकम।।

उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को इन शिविरों के सफल आयोजन के लिए संबंधित विभागों और स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित करने के निर्देश दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  (बड़ी खबर)हल्द्वानी में बिजली पानी सहित मूलभूत सुविधाओं को लेकर लगा शिविर।।

मंत्री ने कहा कि सभी जिलाधिकारियों को अपने-अपने जिलों में आयोजित होने वाले स्वास्थ्य शिविरों की दैनिक निगरानी करने के निर्देश दिए गए हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) इन शिविरों के आयोजन में जिलाधिकारियों की सहायता करेंगे। उन्होंने कहा कि इन शिविरों में प्रभारी मंत्री, स्थानीय सांसद, विधायक, नगर निगमों के महापौर, जिला पंचायत अध्यक्ष, प्रखंड प्रमुख और अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधियों की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी।

Ad
To Top