
Uttarakhand city news dehradun: मातली से हर्षिल के बीच शटल सेवा प्रारंभ हो गई है। Ucada के कुल 08 हेलीकॉप्टर कर रहे shortie.
अभी तक नौ लोगों का रेस्क्यू किया जा चुका है जिन में दो बच्चे शामिल हैं। सभी तीर्थयात्री हैं।
: मातली से हर्षिल के बीच शटल सेवा प्रारंभ हो गई है। Ucada के कुल 08 हेलीकॉप्टर कर रहे shortie.
अभी तक नौ लोगों का रेस्क्यू किया जा चुका है जिन में दो बच्चे शामिल हैं। सभी तीर्थयात्री हैं।
*जलगांव (महाराष्ट्र) निवासी अनामिका मेहरा ने सपरिवार रेस्क्यू किए जाने पर जताया सरकार का आभार।
: मुख्य सचिव महोदय राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र से रेस्क्यू ऑपरेशंस की समीक्षा कर रहे हैं।
मुख्य सचिव महोदय राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र से रेस्क्यू ऑपरेशंस की समीक्षा कर रहे हैं।
हर्षिल धराली में आई आपदा के बाद राहत बचाव कार्य निरंतर जारी है, सेना, आईटीबीपी, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ ,पुलिस समित सभी संबंधित एजेंसियों रेस्क्यू में युद्ध स्तर से जुटी हैं.
प्राप्त सूचनानुसार सुबह 10 बजे तक 61 लोगों को हेली से आईटीबीपी मातली शिफ्ट किया जा चुका है। रेस्क्यू किए गए लोगों को उनके गंतव्य पर भेजने से प्रबंध भी सुनिश्चित किए गए हैं।
उत्तरकाशी में सीएम धामी ने रेसक्यू कर लाए गए लोगों से मुलाकात कर हाल चाल जाना
सीएम धामी लगातार राहत बाचव कार्यों की खुद मॉनिटरिंग कर रहे है..
पल पल के अपडेट के साथ दिशा निर्देश दे रहे हैं
