
उत्तराखण्ड राज्य में त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2025 का मतदान सफलता पूर्वक, शांतिपूर्ण एवं पारदर्शी ढंग से संपन्न हो गया है। राज्य के 12 जनपदों के 89 विकास खण्डों की संबंधित ग्राम पंचायतों में मतदाताओं द्वारा भारी उत्साह के साथ मतदान में प्रतिभाग किया गया।

जनपदों से प्राप्त सूचनाओं के अनुसार राज्य भर में कुल 69.16 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, जिसमें 64.23 प्रतिशत पुरुष और 74.42 प्रतिशत महिला मतदाता शामिल हैं। मतदान में जनता का भारी उत्साह नजर आया जो लोकतंत्र में गहरे विश्वास को दर्शाता है। ग्रामीण मतदाताओं द्वारा दिखाया गया यह उत्साह अत्यंत प्रशंसनीय है।
