उत्तराखण्ड

बड़ी खबर(देहरादून) अब इन बैंकों मे भी अवकाश किया गया घोषित,देखें आदेश।।

Ad

श्री राज्यपाल, निगोशियेबल इन्स्ट्रूमेन्ट एक्ट 1881 (1881 का एक्ट संख्या-26) की धारा-25 द्वारा प्राप्त उन अधिकारों का प्रयोग करते हुये, जिन्हें भारत सरकार की विज्ञप्ति सख्या-20/5-56-पब-2, दिनांक 08 जून. 1957 के अनुसार राज्य सरकार प्रयोग में ला सकती है. के अधीन राज्य निर्वाचन आयोग की अधिसूचना संख्या-1303/रा०नि०आ०

यह भी पढ़ें 👉  (बड़ी खबर)पंतनगर विश्वविद्यालय. स्नातक और परास्नातक काउंसलिंग प्रारंभ ।।

अनु०-2/4324/2025 दिनांक 28 जून, 2025 एवं पत्रांक 235, दिनांक 21 जुलाई, 2025 के कम में प्राप्त प्रस्ताव पर सम्यक विचारोपरान्त इसमें आशिक संशोधन करते हुए राज्य के समस्त जनपदों (जनपद हरिद्वार को छोडकर) के त्रिस्तरीय पंचायतों के सामान्य निर्वाचन-2025 विकासखण्डवार प्रथम चरण के मतदान दिवस दिनांक 24 जुलाई, 2025 (बृहस्पतिवार) एवं द्वितीय चरण के मतदान दिवस दिनांक 28 जुलाई, 2025 (सोमवार) को सम्बन्धित विकासखण्डों के क्षेत्रों में स्थित बैंक में भी उक्त निर्वाचन तिथि को अवकाश घोषित करते है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(हल्द्वानी) घूस लेते पकड़े गए मंडी समिति के प्रभारी सचिव ।‌

उक्त के क्रम में सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा निर्गत अधिसूचना संख्या- 962/XXX1(15)/G 25-31 (सा०)/2015 दिनांक 09 जुलाई, 2025 को इस सीमा तक संशोधित समझा जाये।

To Top