उत्तराखण्ड

बड़ी खबर(देहरादून) फिर जारी की मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट की चेतावनी, रहे सतर्क,नदी नालों से रहे दूर ।।

Uttarakhand city news dehradun बुधवार का दिन है और 25 जून मौसम के मिजाज के साथ सुबह से झमाझम बरसात राज्य के अनेक जनपदों में हो रही है मौसम विभाग द्वारा दी गई चेतावनी के बाद अनेक जनपदों में प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है।

मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार बुधवार को उत्तराखंड राज्य के देहरादून, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और नैनीताल जिले में कहीं-कहीं गरज चमक के साथ भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है। इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट की चेतावनी जारी की गई है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून)सीएम धामी ने पूर्व मुख्यमंत्री से की मुलाकात. दीपावली की दी शुभकामनाएं ।।

वहीं पिचौरागढ़, चंपावत, टिहरी, पौड़ी, उत्तरकाशी, चमोली अल्मोड़ा, उधम सिंह नगर और हरिद्वार जिले में कहीं-कहीं भारी वर्षा, गर्जन के साथ बिजली चमकने, वर्षा के तेज दौर और 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने को लेकर येलो अलर्ट की चेतावनी जारी की गई है।
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार प्रदेश में अगले घार दिन यानी आज से 28 जून तक मानसून की एक्टिविटी तेज रहने की संभावना है, इसमें सभी जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून) सीएम धामी ने दी बड़ी सौगात, हफ्ते में तीन दिन चलेगी यह ट्रेन।।

कुछ जगह भारी से अति भारी बारिश व बिजली गिरने को लेकर चेताया गया है। मौसम विभाग के अनुसार, दक्षिण-पश्चिम मानसून राज्य में प्रवेश करने के बाद अब संक्रिय हो रहा है। इससे बारिश के दौर तेज हो सकते हैं। केंद्र के निदेशक डॉ. विक्रम सिंह ने कहां है कि भारी बरसात के चलते नदी नालो के किनारे रहने वाले लोगो सतर्क रहें तथा प्रशासन द्वारा दी गई चेतावनी पर अमल करें ।।

Ad Ad Ad Ad Ad
To Top