उत्तराखण्ड

बड़ी खबर(देहरादून) 168 स्कूलों में लगगे 884 बड़े एलईडी ।।

Uttarakhand city news dehradun जिले के 168 माध्यमिक विद्यालयों में 884 बड़े एलईडी टीवी के क्रय आदेश जारी

जैम पोर्टल पर अपलोड हुई बिडः

खनिज न्यास, जिला योजना, सीएसआर फंड से डीएम ने रू0 6 करोड़ का फंड जुटा अपने लक्ष्य प्राप्ति की ओर तेजी से अग्रसारितः

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड) बोलोरो खाई में गिरी मच गई चीख पुकार, तीन का रेस्क्यू।।

जिला प्रशासन का प्रोजेक्ट ‘‘उत्कर्ष’’ मात्र नामकरण; घोषणा; प्रचार नहीं।

मा0 मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में, डीएम के ‘‘प्रोजेक्ट उत्कर्ष’’ से आधुनिक बनते जिले के समस्त सरकारी स्कूल

डीएम सविन के प्रोजेक्ट ‘‘उत्कर्ष’‘ समृद्ध आत्मविश्वासी बनते जिले के सरकारी स्कूल

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड) सेना में कार्य कर चुके अग्निवीरों को अब इस योजना में लेने की तैयारी ।।

अपने सरकारी स्कूल के बच्चे भी नहीं होंगे किसी पहलू में अब पीछे

वाईट बोडर््स, क्लास लाईट्स, आउटडोर स्पोर्टस सुविधा; रसोईघर, बिजली आपूर्ति, लाईब्रेरी पश्चात अब हर कक्षा कक्ष में होगा टीवीः

यह भी पढ़ें 👉  (बड़ी खबर)उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने शिक्षकों की निकाली बंपर भर्ती।।

डीएम सविन बसंल नैनीताल, अल्मोड़ा में डीएम रहते इसी तर्ज पर सभी सरकारी स्कूलों को बना चुके हैं स्मार्ट

ओएनजीसी, हुडको प्रशासन के प्राजेक्ट में उत्सुकता, दिखाते हुए फर्नीचर से संतृप्त कर चुके हैं सभी स्कूल

Ad
To Top