Uttarakhand city news dehradun उत्तराखंड में रुक-रुक कर हो रही बारिश से जनजीवित प्रभावित हो गया है। देहरादून सहित अधिकांश क्षेत्रों में 24 घंटे में तेज बारिश हुई। सोमवार को बागेश्वर में कहीं-कहीं बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। देहरादून, टिहरी, पौड़ी और नैनीताल जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश का अनुमान है। जिसको लेकर बागेश्वर तथा देहरादून जनपदों में स्कूलों में छुट्टी की गई है जबकि उत्तरकाशी जनपद के आपदा प्रभावित क्षेत्र के ब्लॉकों में भी सोमवार को उत्तरकाशी जनपद के
विकास खण्ड भटवाडी के हर्षिल, बन्द्राणी, सौरा एवं कल्याणी संकुलो में संचालित सभी शासकीय, गैर शासकीय, निजी विद्यालयों (कक्षा 1 से 12 तक) एवं आंगनबाडी केन्द्रों में दिनांक 11 अगस्त, 2025 (सोमवार) को अवकाश घोषित किया गया है। इस बीच मौसम विभाग में अगले एक हफ्ते के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है जिसको लेकर जिला अधिकारी को ऐतिहात बरतने के निर्देश जारी किए गए हैं।
राज्य के सभी जनपदों में गरज- चमक के साथ बारिश के तीव्र से अति तीव्र दौर हो सकते हैं।

