उत्तराखण्ड

बड़ी खबर(देहरादून)डीएम का एक्शन जारी.विधवा माला को मिला न्याय:, इस कंपनी की संपत्ति कुर्क, इस दिन होगी नीलामी ।।

विधवा माला को दिलाया न्याय: डीएम का बड़ा एक्शन, केनफिन होम लि. की संपत्ति कुर्क, 23 अगस्त को होगी नीलामी

देहरादून। मुख्यमंत्री के संकल्प “निर्बल जन के अधिकारों की रक्षा” को मूर्त रूप देते हुए जिला प्रशासन ने एक और बड़ा फैसला लिया है। पति की मृत्यु उपरांत ऋण का बीमा होने के बावजूद दो बच्चों की विधवा माता माला देवी को प्रताड़ित करने वाले केनफिन होम लि. पर डीएम सविन बंसल ने सख्त कार्रवाई करते हुए 22 लाख की आरसी काटी और बैंक की संपत्ति कुर्क कर दी है। कुर्क की गई संपत्ति की नीलामी 23 अगस्त को होगी।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड)भालू के हमले मे चरवाहा घायल ।।

दरअसल, माला देवी के पति स्व. उदय शंकर ने कैनफिन लि. से मकान खरीदने के लिए 20 लाख रुपये का ऋण लिया था। ऋण का बीमा भी कराया गया था और 12.22 लाख की किस्त जमा की जा चुकी थी। जनवरी 2025 में उदय शंकर की मृत्यु के बाद भी बैंक व बीमा कंपनी ने बीमा क्लेम न निपटाते हुए माला देवी को लगातार परेशान किया। यहां तक कि दो नौनिहालों की पढ़ाई भी प्रभावित होने लगी।

यह भी पढ़ें 👉  (बड़ी खबर)पंतनगर किसान मेले की तैयारी पूरी, राज्यपाल करेंगे उद्घाटन, कुलपति ने दी जानकारी।।

मामला सामने आते ही डीएम ने बैंक प्रबंधन पर कड़ी कार्रवाई की। 22 लाख की आरसी काटने के साथ ही बैंक की संपत्ति को कुर्क कर नीलामी का आदेश दे दिया गया। प्रशासन की इस कार्रवाई से आमजन को राहत और भरोसा मिला है कि उनकी शिकायतों पर न्याय मिलेगा।

यह भी पढ़ें 👉  दु:खद(उत्तराखंड)दो बाइकों की भिड़ंत,पूर्व सभासद के बेटे की मौत।।

डीएम बंसल ने कहा कि निर्बल, असहाय और शोषित वर्ग के साथ अन्याय करने वालों पर प्रशासन सख्त कार्रवाई करेगा। उन्होंने साफ किया कि किसी भी बैंक या संस्था को जनमानस को गुमराह व परेशान करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

इस कड़े फैसले से जहां शोषण करने वालों में खौफ पैदा हुआ है, वहीं पीड़ित परिवारों में प्रशासन के प्रति विश्वास और मजबूती आई है।

Ad
To Top