उत्तराखण्ड

बड़ी खबर(देहरादून) अब डीएम ने यह आदेश किए जारी।

पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश के, जनपद रामपुर के अन्तर्गत विकासखण्ड विलासपुर के कुछ ग्रामों में बर्ड फ्लू माहमारी (H5N1 Avian Influenza Virus) के प्रकरण संज्ञान में आने के दृष्टिगत, जो कि एक संक्रामक रोग है, तथा स्थानीय कुक्कुट व्यवसाय के लिये खतरा उत्पन्न कर सकती है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून)यहां कांग्रेस की बनी जिला पंचायत अध्यक्ष ।।

चूंकि जनहित एवं जन स्वास्थ्य की सुरक्षा सुनिश्चित करना आवश्यक है ताकि बर्ड फ्लू रोग (H5N1 Avian Influenza Virus) के प्रसार को जनपद देहरादून में रोका जा सके। जिसके क्रम में दिनांक 13.08. 2025 को अधोहस्ताक्षरी की अध्यक्षता में आहूत सम्बन्धित विभागों की बैठक में विचार-विमर्श उपरान्त, संक्रामक और संसर्गजन्य रोगो के नियन्त्रण अधिनियम, 2009 के अन्तर्गत जनपद देहरादून में विशेष सतर्कता सुनिश्चित किए जाने हेतु उत्तर प्रदेश एवं अन्य प्रदेशो से जनपद देहरादून में कुक्कुट पक्षियों/अण्डो/कुक्कुट मांस इत्यादि के परिवहन पर 01 सप्ताह की अवधि तक रोक लगायी जाती है।

यह भी पढ़ें 👉  (बड़ी खबर)उत्तराखंड भारी बरसात की चेतावनी. आंगनबाड़ी केंद्र और स्कूल रहेंगे एक दिन बंद ।।

यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा।

Ad Ad Ad Ad
To Top