उधमसिंह नगर

बड़ी खबर (उत्तराखंड) पर्यटन विभाग में विशेष कार्यकारी अधिकारी भास्कर खुल्बे एवं प्रधानमंत्री कार्यालय के उप सचिव महेश घिल्डियाल पहुंचे बदरीनाथ धाम. पुनर्निर्माण कार्य की करी समीक्षा ।।

चमोली-: पर्यटन विभाग में विशेष कार्यकारी अधिकारी श्री भाष्कर खुल्बे एवं प्रधानमंत्री कार्यालय के उप सचिव मंगेश घिल्डियाल ने शनिवार को बददीनाथ धाम पहुंच कर प्रधानमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट बदरीनाथ मास्टर प्लान के अन्तर्गत संचालित पुनर्निर्माण कार्याे का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने भगवान बदरीनाथ की पूजा व दर्शन भी किए।
श्री खुल्बे ने बदरीनाथ में पुनर्निर्माण कार्याे की अच्छी प्रगति पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि कठिन परिस्थितियों के बावजूद भी जिस तेजी के साथ बदरीनाथ में पुनर्निर्माण कार्य चल रहे है वह बेहद सराहनीय है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में तीर्थयात्रियों को बदरीनाथ में और भी बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। इस दौरान उन्होंने बीआरओ बाईपास सडक, वनवे लूप रोड, शेष नेत्र व बदरीश झील, अराइवल प्लाजा, अन्तर्राष्ट्रीय बस अड्डा, रिवर फ्रंट डेवलपमेंट एवं अस्पताल विस्तारीकरण कार्याे का बारीकी से स्थलीय निरीक्षण किया। पुनर्निर्माण कार्यो में लगे इंजीनियर, मजदूर एवं मशीनरी के बारे जानकारी लेते हुए उन्होंने निर्माणदायी संस्थाओं को गुणवत्ता एवं समयबद्धता के साथ पुनर्निर्माण कार्यो को पूरा करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने बदरीनाथ धाम में मास्टर प्लान के तहत संचालित कार्याे की प्रगति के संबध में विस्तार से अवगत कराया।

Ad Ad Ad
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top