अल्मोड़ा

(अयोध्या) भारी बारिश की चेतावनी के बीच मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लिया संज्ञान,उत्तराखंड राज्य की सभी एजेंसियों को हाई अलर्ट पर रखने के दिए निर्देश,मुख्य सचिव से की बात, चारधाम यात्रा को लेकर विशेष सतर्कता बरतने की श्रद्धालुओं से भी की अपील ।।

अयोध्या (उत्तर प्रदेश)

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश में हो रही  भारी बारिश को देखते हुए मुख्य सचिव डॉ एस एस संधु से फोन पर प्रदेश की स्थिति की जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिये कि पुलिस, एसडीआरएफ और अन्य संबंधित कार्मिकों को संवेदनशील स्थानों पर हाई अलर्ट पर रखा जाए। कहीं भी कोई घटना होती है तो रेस्पोंस टाईम कम से कम होना चाहिए। जरूरत होने पर प्रभावितो को तत्काल राहत मिले। चार धाम यात्रा मार्ग पर भी विशेष ध्यान रखा जाए। चार धाम यात्रियों, पर्यटकों से भी सावधानी बरतने की अपील कर ली जाए।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड) गैरसैंण में ऐसे मना राज्य स्थापना दिवस ।।

गौरतलब है कि मौसम विभाग द्वारा 17 अक्टूबर रविवार से दो तीन दिन तक उत्तराखंड के चारधाम सहित अधिकांश पर्वतीय क्षेत्रों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है । मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने आपदा प्रबंधन विभाग, पुलिस प्रशासन और सभी जिलाधिकारियों को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  (बड़ी खबर) गौचर-देहरादून के लिए हेली सेवा शुरू. सीएम धामी ने किया शुभारंभ।।

उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण,आपदा प्रबंधन विभाग ने इस चेतावनी को दृष्टिगत रखते हुए सभी स्थानीय निवासियों और यात्रियों से सतर्कता बरतने, नदी नालों से दूरी बनाने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की है । उत्तराखंड की यात्रा पर आ रहे यात्रियों और यात्रा कर रहे यात्रियों से भी अनुरोध है कि बे मौसम की चेतावनी को देखते हुए अपनी यात्रा की योजना बनायें। प्रयास करें कि इस अवधि में यात्रा करने से बचें।गौरतलब है कि मुख्यमंत्री  अयोध्या के दो दिवसीय भ्रमण पर हैं। वे आज दोपहर तक देहरादून लौट आएंगे।  

Ad
To Top